- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पन्ना में मां-बेटे की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पन्ना में मां-बेटे की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
Panna, MP

पन्ना जिले के रहूनिया गांव में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक महिला और उसके 5 साल के बेटे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।
महिला सोनू कुशवाहा (25) अपने छोटे बच्चे और 5 साल के बेटे के साथ रहती थी। उसका पति रामनारायण कुशवाहा पंजाब में मजदूरी कर रहा है।
हत्या की घटना
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने महिला और उसके बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंट दिया। इसके बाद घर से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। महिला का 1.5 साल का छोटा बेटा सुरक्षित है।
ग्रामीणों का गुस्सा और प्रदर्शन
हत्या की खबर मिलते ही गांव के ग्रामीण गुस्साए और माधौगंज चौराहे पर डेढ़ घंटे तक चक्काजाम कर दिया। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री और पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह और एडिशनल एसपी वंदना सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। विधायक ने आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया।
पुलिस की प्रतिक्रिया
एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच हर पहलू से की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
अब जांच पर नजर
पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह वारदात किन कारणों से हुई और आरोपियों की पहचान पूरी तरह से सामने आएगी।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!