- Hindi News
- बिजनेस
- सेंसेक्स 370 अंकों की तेजी के साथ 81,644 पर बंद, निफ्टी में 103 अंक की बढ़त
सेंसेक्स 370 अंकों की तेजी के साथ 81,644 पर बंद, निफ्टी में 103 अंक की बढ़त
Business News

मंगलवार, 19 अगस्त को शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 370 अंकों की बढ़त के साथ 81,644 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 24,980 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही। आज ऑटो, IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने अच्छी बढ़त दिखाई, जबकि एनर्जी और फार्मा सेक्टर के शेयर कमजोर रहे।
इस हफ्ते IPO की रफ्तार
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कुल 5 सार्वजनिक इश्यू (IPO) ओपन हो रहे हैं, जिनसे कुल 3,585 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। इनमें से 4 IPO मंगलवार से खुले और 21 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। इन 4 कंपनियों का IPO से कुल 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का अनुमान है।
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन होगा और 22 अगस्त को बंद होगा। कंपनी इस इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। IPO का प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर का है। इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी।
ग्लोबल बाजार का रुख
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.38% गिरकर 43,546 पर और कोरिया का कोस्पी 0.81% नीचे 3,151 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.21% गिरकर 25,122 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.02% गिरकर 3,727 पर बंद हुआ।
18 अगस्त को अमेरिका के बाजारों में डाउ जोन्स 0.076% गिरकर 44,912, नैस्डेक कंपोजिट 0.031% चढ़कर 21,630, और S&P 500 0.010% नीचे 6,449 पर बंद हुआ।