- Hindi News
- बिजनेस
- ₹50 रोज़ बचाकर पाएं ₹35 लाख! पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में गारंटीड रिटर्न और बीमा कवर
₹50 रोज़ बचाकर पाएं ₹35 लाख! पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में गारंटीड रिटर्न और बीमा कवर
Business News
.jpg)
अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ-साथ बीमा कवर भी चाहते हैं तो भारतीय डाक विभाग की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
इस योजना में आप रोजाना सिर्फ ₹50 यानी महीने के ₹1500 बचत करके मैच्योरिटी पर करीब ₹31 से ₹35 लाख तक का फंड बना सकते हैं।
क्या है ग्राम सुरक्षा योजना?
यह योजना Rural Postal Life Insurance (RPLI) के तहत आती है, जिसे खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों के लिए शुरू किया गया है। इसमें आप ₹10,000 से लेकर ₹10 लाख तक का बीमा कवर ले सकते हैं। इस स्कीम में 19 से 55 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं।
प्रीमियम और लोन सुविधा
-
प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है।
-
निवेशक 4 साल बाद इस पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं।
-
पॉलिसी को 3 साल बाद सरेंडर किया जा सकता है, लेकिन 5 साल से पहले सरेंडर करने पर बोनस नहीं मिलेगा।
डेथ बेनिफिट
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु अवधि पूरी होने से पहले हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि + अर्जित बोनस दिया जाता है।
कैसे मिलता है ₹35 लाख का रिटर्न?
यदि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में रोजाना ₹50 (₹1500 मासिक) निवेश करता है तो मैच्योरिटी पर उसे लगभग ₹31 लाख से ₹35 लाख तक की रकम मिल सकती है। यह रिटर्न पॉलिसी की अवधि, एश्योर्ड सम और बोनस पर निर्भर करता है।
यानी यह योजना छोटे निवेशकों को न सिर्फ गारंटीड रिटर्न देती है बल्कि बीमा सुरक्षा और लोन सुविधा भी उपलब्ध कराती है।