- Hindi News
- बिजनेस
- FD पर दोबारा नहीं मिलेगा इतना मोटा ब्याज, 31 मार्च को बंद हो रही हैं SBI की ये दो स्कीम
FD पर दोबारा नहीं मिलेगा इतना मोटा ब्याज, 31 मार्च को बंद हो रही हैं SBI की ये दो स्कीम
Business News

एसबीआई की अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम 444 दिनों की स्कीम है। एसबीआई की इस स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम के तहत 7.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI (भारतीय स्टेट बैंक) की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली दो एफडी स्कीम 31 मार्च को बंद होने जा रही हैं। ये दोनों, एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम हैं। एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम 444 दिनों की अवधि वाली एक स्पेशल एफडी स्कीम है। इसके अलावा, अमृत कलश 400 दिनों की अवधि वाली दूसरी स्पेशल एफडी स्कीम है। एसबीआई अपने ग्राहकों को इन दोनों एफडी स्कीम के माध्यम से फिक्स्ड डिपोजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एसबीआई की ये दोनों स्कीम सोमवार, 31 मार्च को बैंक बंद होने के साथ ही बंद हो जाएंगी।
अमृत वृष्टि एफडी स्कीम
एसबीआई की अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम 444 दिनों की स्कीम है। एसबीआई की इस स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम के तहत 7.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
अमृत कलश एफडी स्कीम
एसबीआई की अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम 400 दिनों की स्कीम है। एसबीआई की इस स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम के तहत 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
एसबीआई में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी कराने का विकल्प
भारतीय स्टेट बैंक की इन दोनों स्पेशल एफडी स्कीम के तहत अधिकतम 3 करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं। बताते चलें कि एसबीआई में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी कराई जा सकती है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत (अमृत वृष्टि पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला ब्याज) तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम के साथ मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है।