- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- "लेह की चुनौती पार कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन: वरुण नामदेव ने पूरा किया द ग्रेट हिमालयन अल्ट्रा"
"लेह की चुनौती पार कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन: वरुण नामदेव ने पूरा किया द ग्रेट हिमालयन अल्ट्रा"
Jagran desk

भोपाल के युवा धावक और एंड्योरेंस एथलीट वरुण नामदेव ने मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
वरुण ने दुनिया की सबसे कठिन साइक्लिंग रेसों में से एक द ग्रेट हिमालयन अल्ट्रा, लेह को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। वे इस चुनौतीपूर्ण रेस को पूरा करने वाले मध्यप्रदेश के पहले साइक्लिस्ट बन गए हैं।
यह रेस लद्दाख की बेहद कठिन परिस्थितियों में आयोजित होती है, जहाँ प्रतिभागियों को लगातार बारिश, 8 डिग्री तक गिरता तापमान, 13,000 फीट से अधिक ऊँचाई वाले दर्रे, खराब सड़कें और हड्डी कंपा देने वाली हवाओं से जूझना पड़ता है। इन सब चुनौतियों के बावजूद वरुण ने हिम्मत और जुनून के दम पर फिनिश लाइन पार की।
रेस पूरी करने के बाद वरुण ने कहा:
“यह सिर्फ ताकत की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की भी परीक्षा थी। ऊँचाई पर कम ऑक्सीजन, खराब मौसम और तेज़ हवाओं ने हर पैडल को चुनौती बना दिया, लेकिन मध्यप्रदेश के लिए यह उपलब्धि लाने का सपना मुझे आगे बढ़ाता रहा।”
संघर्षों से भरा सफर
-
स्पॉन्सरशिप के लिए लगातार संघर्ष
-
भोपाल की बारिश में कड़ी ट्रेनिंग
-
रेस से मात्र दो महीने पहले सड़क हादसे में लगी चोट
-
रेस से ठीक पहले साइकिल की तकनीकी दिक्कत
इन सब बाधाओं के बावजूद वरुण पीछे नहीं हटे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय MANIT Alumni Group, Inner Wheel Club of Bhopal Legacy, AK Travel, दोस्तों, द परफेक्ट बाइक स्टोर के सुमित खत्री, कोच प्रवीण सापकॉल और सुपर एथलीट ग्रुप को दिया है।
रेस के बाद भी कठिनाइयाँ
रेस पूरी करने के बाद भी वरुण को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। खराब मौसम और लद्दाख में भूस्खलन की वजह से फ्लाइट्स रद्द हो गईं और उन्हें लेह में तीन दिन तक फंसे रहना पड़ा। अंततः भोपाल लौटने पर देर रात को भी एयरपोर्ट पर परिवार, मित्रों और शहर के साइक्लिस्टों ने भव्य स्वागत किया। फूल मालाओं, तालियों और जयकारों के बीच यह ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया गया।
📌 मीडिया संपर्क:
वरुण नामदेव
📞 +91 7987716886
🏡 Akash Ganga Colony, Trilanga, Bhopal (M.P.)
📸 Instagram: @travellust.nomad
......................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V