- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते गले में चना फंसा, 16 माह के मासूम की मौत
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते गले में चना फंसा, 16 माह के मासूम की मौत
Bilaspur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। महज 16 महीने का शिवांश पोर्ते खेलते-खेलते चना निगल गया, जो उसकी श्वास नली में फंस गया।
सांस अटकने के कारण बच्चे ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
खेलते समय गले में अटका चना
जानकारी के अनुसार, शिवांश अपने माता-पिता के साथ रतनपुर के खाल्हेपारा स्थित एक फॉर्म हाउस में रह रहा था। मंगलवार दोपहर वह घर में खेल रहा था, तभी उसने पास रखे चने को मुंह में डाल लिया। खेलते-खेलते उसने उसे निगलने की कोशिश की, लेकिन चना गले में फंस गया।
रोते-रोते बिगड़ी हालत, अस्पताल में हुई मौत
चना फंसने से शिवांश की सांसें रुकने लगीं और वह जोर-जोर से रोने लगा। परिजन घबराकर तुरंत उसे रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर चना निकालने की कोशिश कर ही रहे थे कि मासूम ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद रतनपुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सावधानी बरतना बेहद जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों को हमेशा निगरानी में रखना चाहिए। इस उम्र के बच्चे अक्सर खेलते-खेलते चीजें मुंह में डाल लेते हैं, जिससे ऐसे हादसे हो सकते हैं। माता-पिता और परिजनों को चाहिए कि बच्चों की पहुँच से छोटे दाने, सिक्के या अन्य सामान दूर रखें।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V