होटल के रेस्टोरेंट बिल पर कब 18% और कब 5% लगेगा GST? CBIC ने किया कंफ्यूजन दूर

Business News

होटलों के अंदर रेस्टोरेंट सेवाएं जिनके कमरे का किराया पिछले वित्त वर्ष में 7,500 रुपये प्रति दिन से अधिक नहीं रहा है, उन पर आईटीसी के बिना 5 प्रतिशत जीएसटी बना रहेगा।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा है कि वित्त वर्ष में किसी भी समय कमरे का किराया 7,500 रुपये प्रतिदिन से अधिक वसूलने वाले होटल को अगले वित्त वर्ष के लिए ‘Specified Premises’ माना जाएगा। ऐसे परिसरों के अंदर प्रदान की जाने वाली रेस्टोरेंट सेवाओं पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। एक अप्रैल, 2025 से ऐसे रेस्टोरेंट्स जो होटलों के अंदर संचालित होते हैं, उनकी करयोग्यता आपूर्ति के मूल्य (लेन-देन मूल्य) के आधार पर होगी। यह ‘घोषित शुल्क’ की व्यवस्था की जगह लेगा।

CBIC ने जारी किये FAQ

सीबीआईसी ने ‘स्पेसिफाइड परिसर में सप्लाई की गई रेस्टोरेंट सर्विस’ सब्जेक्ट पर जारी अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (FAQ) में कहा है, ‘‘एक अप्रैल, 2025 से शुरू होने वाली अवधि के लिए, पिछले वित्त वर्ष में होटल आवास की आपूर्ति का मूल्य, यानी उक्त आपूर्ति के लिए लिया गया लेनदेन मूल्य, यह निर्धारित करने का आधार होगा कि होटल आवास सेवा प्रदान करने वाला परिसर चालू वित्त वर्ष में अनिवार्य रूप से ‘निर्दिष्ट परिसर’ की श्रेणी में आता है या नहीं।’’ सीबीआईसी ने ‘निर्दिष्ट परिसर’ को ऐसे परिसर के रूप में परिभाषित किया है, जहां से सप्लायर ने पिछले वित्त वर्ष में ‘होटल में रहने’ की सेवा प्रदान की है और जिसमें आवास की किसी भी इकाई की आपूर्ति का मूल्य 7,500 रुपये प्रति इकाई प्रति दिन या उससे अधिक है। ऐसी होटल के अंदर रेस्टोरेंट सेवाओं पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के साथ स्वत: रूप से 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

यहां लगेगा 5% GST

होटलों के अंदर रेस्टोरेंट सेवाएं जिनके कमरे का किराया पिछले वित्त वर्ष में 7,500 रुपये प्रति दिन से अधिक नहीं रहा है, उन पर आईटीसी के बिना 5 प्रतिशत जीएसटी बना रहेगा। साथ ही, जिस होटल की अगले वित्त वर्ष से कमरे का किराया 7,500 रुपये से अधिक वसूलने की योजना है, वे चालू वित्त वर्ष की एक जनवरी से 31 मार्च के बीच जीएसटी अधिकारियों के समक्ष ‘ऑप्ट इन’ यानी व्यवस्था में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। साथ ही, नए रजिस्ट्रेशन की मांग करने वाले होटलों को उक्त परिसर को ‘निर्दिष्ट परिसर’ घोषित करते हुए इसे प्राप्त करने के 15 दिन के भीतर इस व्यवस्था को अपनाने के बारे में जानकारी देनी होगी। सीबीआईसी ने कहा कि निर्दिष्ट परिसर की परिभाषा में ‘घोषित टैरिफ’ की अवधारणा को ‘आपूर्ति के मूल्य’ (अर्थात लेनदेन मूल्य) से प्रतिस्थापित किया जा रहा है, क्योंकि होटल उद्योग बड़े पैमाने पर गतिशील मूल्य निर्धारण मॉडल की ओर बढ़ गया है।

होटल को मिलेगा विकल्प

सीबीआईसी ने कहा कि यह व्यवस्था ‘होटल आवास सेवा के आपूर्तिकर्ता को परिसर को ‘निर्दिष्ट परिसर’ के रूप में घोषित करने का विकल्प भी देगा, ताकि उक्त परिसर में स्थित रेस्टोरेंट, सेवा की आपूर्ति पर 18 प्रतिशत की दर के साथ आईटीसी का लाभ उठा सकें। ईवाई टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने कहा कि अनुपालन को सरल बनाने के लिए, सीबीआईसी ने अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न जारी किए हैं। इसके जरिये स्पष्ट किया गया है कि यदि पिछले वित्त वर्ष में होटल आवास का मूल्य 7,500 रुपये प्रति दिन से अधिक है, तो परिसर आईटीसी के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी के अधीन होगा। यदि मूल्य पिछले वित्त वर्ष में 7,500 रुपये से अधिक नहीं है, तो होटल स्वेच्छा से ‘निर्दिष्ट परिसर’ वर्गीकरण के लिए विकल्प चुन सकते हैं। घोषणा तब तक वैध रहेगी, जब तक वे उससे बाहर निकलने का विकल्प नहीं चुनते हैं। अग्रवाल ने कहा, ‘‘इस व्यवस्था से एनुअल फाइलिंग की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। प्रत्येक परिसर के लिए अलग-अलग घोषणाएं आवश्यक हैं और निर्दिष्ट परिसर के बाहर स्थित रेस्टोरेंट के लिए, आईटीसी के बिना जीएसटी दर पांच प्रतिशत है।’

खबरें और भी हैं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव, 50 हजार करोड़ के निवेश से नई दिशा

टाप न्यूज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव, 50 हजार करोड़ के निवेश से नई दिशा

नई ताप विद्युत इकाइयाँ, 51 हजार से अधिक पद स्वीकृत, स्मार्ट मीटरिंग और उपभोक्ता योजनाओं से ऊर्जा व्यवस्था मजबूत
मध्य प्रदेश  भोपाल 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव, 50 हजार करोड़ के निवेश से नई दिशा

इंदौर में करनी सेना का प्रदर्शन: सुपर कॉरिडोर पर धरने पर बैठे पदाधिकारी, ट्रैफिक डायवर्ट

हरदा में प्रस्तावित ‘जन क्रांति न्याय आंदोलन यात्रा’ को लेकर रैली रोके जाने से नाराज कार्यकर्ता सड़क पर बैठे; पुलिस-प्रशासन...
मध्य प्रदेश 
इंदौर में करनी सेना का प्रदर्शन: सुपर कॉरिडोर पर धरने पर बैठे पदाधिकारी, ट्रैफिक डायवर्ट

नए साल 2026: घर लाएं समुद्र मंथन से निकली शुभ वस्तुएं, बनाएं घर धन-समृद्ध और खुशहाल

देवी लक्ष्मी की प्रतिमा, अमृत कलश, पारिजात का फूल, ऐरावत हाथी और पांचजन्य शंख से बढ़ाएं घर की सकारात्मक ऊर्जा...
राशिफल  धर्म 
नए साल 2026: घर लाएं समुद्र मंथन से निकली शुभ वस्तुएं, बनाएं घर धन-समृद्ध और खुशहाल

दमोह में झोपड़ी में आग लगी, चार महीने का मासूम जिंदा जला; पिता भी झुलसे

दो साल के भाई को बचाया गया; प्रशासन ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत राशि दी
मध्य प्रदेश 
दमोह में झोपड़ी में आग लगी, चार महीने का मासूम जिंदा जला; पिता भी झुलसे

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software