BMC चुनाव में मतदान की सुस्ती पर विशाल ददलानी नाराज़: खाली पोलिंग बूथ देख बोले—यह हाल हर नागरिक को बेचैन कर देना चाहिए

बालीवुड न्यूज़

On

मुंबई में चल रहे बीएमसी चुनाव के दौरान वोट डालने पहुंचे संगीतकार विशाल ददलानी ने युवाओं की उदासीनता पर सवाल उठाए, कहा—शहर और देश की जिम्मेदारी से भागना खतरनाक संकेत है।

मुंबई में बुधवार को जारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर कम भीड़ ने कई सवाल खड़े कर दिए। इसी बीच मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में मतदाताओं, खासकर युवाओं की उदासीनता पर नाराज़गी जाहिर की। पोलिंग बूथ के बाहर खाली सड़कों और कम मतदाताओं को देखकर उन्होंने इसे बेहद चिंताजनक स्थिति बताया।

विशाल ददलानी जब मतदान के बाद बाहर आए, तो एक पत्रकार ने उनसे चुनाव को लेकर उम्मीदों के बारे में सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में मुंबई की स्थिति जिस तरह बिगड़ी है, उससे यह उम्मीद बनती है कि आने वाले समय में हालात सुधरें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शहर को बेहतर दिशा देने के लिए सिर्फ सरकार नहीं, बल्कि नागरिकों की भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है।

जब उनसे युवा मतदाताओं को संदेश देने के लिए कहा गया, तो विशाल का जवाब काफी सख्त और भावनात्मक था। उन्होंने कहा कि अब वह लोगों को बार-बार समझाने की कोशिश नहीं करना चाहते। उनका कहना था कि देश और शहर हर नागरिक का है, और उसकी जिम्मेदारी भी उसी की है। अगर कोई इस जिम्मेदारी को उठाना चाहता है तो आगे आए, नहीं तो उदासीन बने रहना भी एक चुनाव है, जिसके नतीजे सभी को भुगतने पड़ते हैं।

इसके बाद विशाल ने अपने पीछे नजर आ रही खाली सड़क और पोलिंग बूथ की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां आम जनता की मौजूदगी बेहद कम है। उनके मुताबिक, मतदान केंद्र के भीतर अधिकारियों की संख्या ज्यादा और वोट डालने आए लोगों की संख्या कम होना बेहद शर्मनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि इस दृश्य को देखकर हर भारतीय को बेचैनी और दर्द महसूस होना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र की ताकत मतदान से ही तय होती है।

विशाल ददलानी ने यह भी सवाल उठाया कि अगर लोग अपने शहर और देश की जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, तो समस्याएं लगातार बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक कर्तव्य भी है, और इससे दूरी बनाना भविष्य के लिए खतरे की घंटी है।

जीतकर आने वाले प्रतिनिधियों से अपनी अपेक्षाओं को लेकर विशाल ने कहा कि उन्हें सबसे पहले हवा, पानी और बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए। उनका मानना है कि इंसान के सम्मानजनक जीवन के लिए साफ हवा और पानी सबसे जरूरी हैं। उन्होंने मुंबई को देश का आर्थिक केंद्र बताते हुए कहा कि अगर यहां व्यवस्थाएं ठीक नहीं होंगी, तो पूरे देश पर उसका असर पड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई दुनिया के सामने भारत की पहचान है। विदेशी और देश के अन्य हिस्सों से लोग यहां यह देखने आते हैं कि एक बड़ा भारतीय शहर कैसा होता है। ऐसे में अगर यहां अव्यवस्थाएं और कमियां दिखती हैं, तो यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है।

आज की ताज़ा ख़बरें और भारत समाचार अपडेट में यह बयान पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में सामने आया है, जो मतदान, नागरिक जिम्मेदारी और लोकतंत्र की सेहत पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

-----------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

Edited By: Priyanka mathur

खबरें और भी हैं

रायपुर में जमीन सौदे के नाम पर 11.51 करोड़ की ठगी

टाप न्यूज

रायपुर में जमीन सौदे के नाम पर 11.51 करोड़ की ठगी

बैंक में गिरवी रखी जमीन बेचने का आरोप, हाई-टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डायरेक्टर समेत 3 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़  रायपुर 
रायपुर में जमीन सौदे के नाम पर 11.51 करोड़ की ठगी

छिंदवाड़ा जहरीला कफ सिरप कांड: हाईकोर्ट में डॉक्टर प्रवीण सोनी ने रखा पक्ष, बोले– दोष दवा कंपनी का, मैं जिम्मेदार नहीं

25 बच्चों की मौत से जुड़े मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई; कोर्ट ने सुनी आरोपी डॉक्टर की दलील, अगली...
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़ 
छिंदवाड़ा जहरीला कफ सिरप कांड: हाईकोर्ट में डॉक्टर प्रवीण सोनी ने रखा पक्ष, बोले– दोष दवा कंपनी का, मैं जिम्मेदार नहीं

चांदी ₹2.83 लाख प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर, चार दिन में ₹40 हजार की छलांग

चांदी ₹2.83 लाख प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर, चार दिन में ₹40 हजार की छलांग
बिजनेस 
चांदी ₹2.83 लाख प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर, चार दिन में ₹40 हजार की छलांग

Startup Day: ‘भारत की स्टार्टअप क्रांति भविष्य का आधार’, पीएम मोदी का नेशनल स्टार्टअप डे पर बड़ा संदेश

विज्ञान भवन से भारत मंडपम तक पहुंची स्टार्टअप यात्रा, पीएम बोले—आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम
देश विदेश 
Startup Day: ‘भारत की स्टार्टअप क्रांति भविष्य का आधार’, पीएम मोदी का नेशनल स्टार्टअप डे पर बड़ा संदेश

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software