- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- शरीर नहीं बन रहा? दुबलेपन को कहें अलविदा, इन देसी चीजों से प्राकृतिक तरीके से बढ़ाएं वजन और मसल्स
शरीर नहीं बन रहा? दुबलेपन को कहें अलविदा, इन देसी चीजों से प्राकृतिक तरीके से बढ़ाएं वजन और मसल्स
लाइफस्टाइल डेस्क
अगर आप लगातार सही देसी भोजन, सही एक्सरसाइज और अच्छी नींद को अपनाते हैं, तो शरीर खुद बदलने लगता है। मसल्स किसी डिब्बे से नहीं, किचन से बनते हैं।
बहुत से लोग जिम जाने के बाद भी निराश हो जाते हैं क्योंकि शरीर वैसा रिस्पॉन्स नहीं देता जैसा उम्मीद होती है। वजह अक्सर यह होती है कि हम या तो सिर्फ कैलोरी बढ़ाते हैं या सिर्फ एक्सरसाइज पर भरोसा करते हैं। मसल्स और वजन बढ़ाने के लिए सही देसी पोषण, टाइमिंग और जीवनशैली का तालमेल जरूरी है। अच्छी खबर यह है कि इसके लिए किसी भी महंगे सप्लीमेंट की जरूरत नहीं।
दूध सिर्फ ड्रिंक नहीं, मसल्स का ईंधन है
दूध शरीर को प्रोटीन, कैल्शियम और नैचुरल फैट एक साथ देता है। रात को सोने से पहले गुनगुना दूध पीने से मसल्स की रिपेयरिंग तेज होती है। अगर पाचन कमजोर है तो दूध में थोड़ा सोंठ पाउडर मिलाया जा सकता है।
अंडे: मसल्स की ईंट
अंडा सिर्फ प्रोटीन नहीं देता, बल्कि ऐसे अमीनो एसिड देता है जो मसल्स की असली ग्रोथ में काम आते हैं। उबले या हल्के ऑमलेट के रूप में रोज 3–4 अंडे शरीर को मजबूत बनाते हैं।
दाल-चना: शाकाहारी ताकत
दालें सिर्फ गरीबों का भोजन नहीं हैं, बल्कि ये धीरे-धीरे एनर्जी देने वाला पावर फूड हैं। रात में भिगोया हुआ काला चना सुबह खाने से वजन बढ़ाने में साफ फर्क दिखता है।
मूंगफली और देसी मेवे
मूंगफली में प्रोटीन और फैट का ऐसा संतुलन होता है जो दुबले शरीर को जल्दी पकड़ देता है। भुनी मूंगफली या घर का बना पीनट बटर वर्कआउट के बाद लेना ज्यादा असरदार रहता है।
केला + दूध: देसी मास गेन शेक
बाजार के शेक की जरूरत नहीं। दो केले, एक गिलास दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर बना देसी शेक शरीर को तुरंत कैलोरी और ताकत देता है।
चावल और ओट्स से न डरें
बहुत लोग वजन बढ़ाने के चक्कर में कार्बोहाइड्रेट से डरते हैं, जबकि मसल्स बनाने के लिए ये जरूरी हैं। ब्राउन राइस और ओट्स शरीर को स्थिर एनर्जी देते हैं।
घी – कम मात्रा, बड़ा असर
देसी घी हार्मोन बैलेंस को सपोर्ट करता है। रोज आधा या एक चम्मच घी खाने से वजन हेल्दी तरीके से बढ़ता है, चर्बी नहीं।
ऐसी आदतें जो फर्क लाती हैं
-
दिन में 5 बार खाना, पेट भरकर नहीं
-
हफ्ते में 4–5 दिन वेट ट्रेनिंग
-
7–8 घंटे की नींद (यह सबसे ज्यादा जरूरी है)
-
जल्दबाजी नहीं, शरीर समय लेता है
-
-----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
