- Hindi News
- देश विदेश
- 44वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2025 का समापन: यूपी पवेलियन में लाखों आगंतुक, करोड़ों की खरीदारी
44वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2025 का समापन: यूपी पवेलियन में लाखों आगंतुक, करोड़ों की खरीदारी
नई दिल्ली।
44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF)-2025 का भव्य समापन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हैंडलूम एवं वस्त्रोद्योग मंत्री मा. राकेश सचान ने यूपी पवेलियन का दौरा किया और राज्य के विविध उत्पादों व उद्यमियों के प्रदर्शन की सराहना की।
इस वर्ष मेले की थीम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पर आधारित यूपी पवेलियन मुख्य आकर्षण के रूप में उभरा, जहां देश-विदेश से आए लाखों लोगों ने भ्रमण किया।
यूपी पवेलियन में करोड़ों की बिक्री, 150 से अधिक स्टॉल लगे
मा. मंत्री ने बताया कि इस बार 150 से अधिक स्टॉलों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पारंपरिक शिल्प और आधुनिक उद्यमों को प्रदर्शित किया गया।
-
लगभग ₹5 करोड़ की सीधी बिक्री
-
बड़ी संख्या में व्यापारिक पूछताछ (ट्रेड इंक्वायरी)
-
‘एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP)’ गैलरी ने निवेशकों और खरीदारों दोनों को आकर्षित किया
उन्होंने कहा कि ODOP ने जिले-जिले के विशेष उत्पादों को एक मंच देकर उद्यमियों को नया बाजार उपलब्ध कराया है।
1991 से निरंतर भागीदारी — इस बार भी भव्य प्रदर्शन
IITF में उत्तर प्रदेश 1991 से लगातार भाग ले रहा है। इस बार सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, यूपीसीडा, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण सहित कई संस्थानों ने प्रदेश सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और औद्योगिक प्रगति का व्यापक प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश—देश का सबसे बड़ा निवेश गंतव्य
मा. मंत्री ने कहा कि
-
प्रदेश आज सबसे अधिक पूंजी निवेश आकर्षित करने वाला राज्य है।
-
उत्कृष्ट कानून-व्यवस्था,
-
अनुकूल निवेश नीतियाँ,
-
बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर
प्रदेश को निवेशकों की पहली पसंद बना रहे हैं।
उन्होंने रेलवे फ्रेट कॉरिडोर, डिफेंस कॉरिडोर, सांस्कृतिक कॉरिडोर, एयरपोर्ट, सड़क एवं जल कनेक्टिविटी को प्रदेश के तेजी से उभरते औद्योगिक ढांचे की रीढ़ बताया।
UP की पारंपरिक शिल्प पहचान ने लुभाया
प्रदर्शनी के दौरान यूपी की समृद्ध शिल्प परंपरा आकर्षण का केंद्र रही। प्रमुख उत्पादों में—
-
लखनऊ की चिकनकारी
-
फिरोजाबाद का ग्लास वर्क
-
वाराणसी की रेशमी साड़ियाँ
-
सहारनपुर की लकड़ी की कारीगरी
-
भदोही-मिर्जापुर की कालीनें
-
खुर्जा की सिरेमिक्स
-
अलीगढ़ के मेटल उत्पाद
इन सबने आगंतुकों को उत्तर प्रदेश की विविध शिल्प पहचान से रूबरू कराया।
UP में 90 लाख MSME इकाइयाँ, CM-युवा योजना से नई उड़ान
मा. मंत्री ने बताया—
-
राज्य में 90 लाख से अधिक MSME इकाइयाँ कार्यरत हैं।
-
‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM-Yuva)’ के तहत 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
-
अगले 10 वर्षों में 10 लाख से अधिक उद्यमों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।
साथ ही MSME अधिनियम-2020 और नीति-2022 के तहत
-
स्टांप शुल्क में छूट
-
पूंजीगत एवं ब्याज उपादान
-
तकनीकी उन्नयन सहायता
-
ऊर्जा दक्षता प्रोत्साहन
जैसी कई सुविधाएँ दी जा रही हैं।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कांस्य पदक, उद्यमियों को सम्मान
समापन समारोह में मा. मंत्री ने
-
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इकाइयों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र वितरित किए,
-
कारीगरों, महिला समूहों, स्टार्ट-अप्स, उद्यमियों को बधाई दी,
-
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, आगंतुकों, पुलिस, प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया।
IITF-2025 में उत्तर प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक प्रदान किया गया।
समारोह में अपर आयुक्त उद्योग श्री राजकमल यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
..................................................................................................
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
