- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- गुवाहाटी टेस्ट हार के बाद ऋषभ पंत ने फैंस से मांगी माफी: लिखा- उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, मजबूत वापस...
गुवाहाटी टेस्ट हार के बाद ऋषभ पंत ने फैंस से मांगी माफी: लिखा- उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, मजबूत वापसी करेंगे
Digital Desk
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 408 रनों की हार के बाद भारतीय स्टैंड-इन कप्तान ऋषभ पंत ने फैंस से माफी मांगी। 28 साल के विकेटकीपर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा कि पिछले दो हफ्तों में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसके लिए खेद है।
पंत ने कहा, “हम टीम और खिलाड़ी के तौर पर हमेशा बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। इस बार हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। खेल हमें सीखना, बदलना और आगे बढ़ना सिखाता है। हम खुद को रीसेट करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटेंगे।”
भारत के लिए यह रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट हार है। पिछली बार इतनी बड़ी हार भारत को 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में झेलनी पड़ी थी। इससे पहले टीम इंडिया को घर पर क्लीन स्वीप हुए 13 महीनों में यह दूसरी बार है।
साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को क्लीन स्वीप किया
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हराया। इससे पहले कोलकाता टेस्ट में टीम ने भारत को 30 रन से हराया था। यह 25 साल बाद भारत में साउथ अफ्रीका द्वारा क्लीन स्वीप की गई पहली टेस्ट सीरीज है; पिछली बार ऐसा 2000 में हुआ था।
एक दिन पहले शुभमन गिल का पोस्ट
भारत के नियमित कप्तान शुभमन गिल ने भी हार के बाद पोस्ट किया था: “शांत समुद्र आपको रास्ता दिखाना नहीं सिखाता, बल्कि तूफान ही मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे और मजबूत होकर आगे बढ़ेंगे।”
