- Hindi News
- देश विदेश
- Indigo का संकट जारी, दिल्ली से आज की सभी 235 फ्लाइट्स कैंसिल
Indigo का संकट जारी, दिल्ली से आज की सभी 235 फ्लाइट्स कैंसिल
national
चार दिन में 1000 से अधिक उड़ानें प्रभावित, संसद में विपक्ष ने केंद्र पर मोनोपॉली का आरोप लगाया
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की उड़ान सेवाएं देशभर में लगातार प्रभावित हो रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से सभी 235 उड़ानें रद्द कर दी गईं। पिछले चार दिनों में कुल 1000 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है और एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
क्यों हो रही हैं उड़ानें रद्द
एयरलाइन के अनुसार, परिचालन में व्यवधान का मुख्य कारण क्रू शॉर्टेज और नए एफडीटीएल नियम हैं। नए नियमों के तहत पायलटों के लिए साप्ताहिक विश्राम समय बढ़ गया है और रात में लैंडिंग की संख्या सीमित कर दी गई है। इसके चलते पायलटों की उपलब्धता घट गई और उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। इंडिगो ने DGCA को बताया कि उड़ान संचालन पूरी तरह सामान्य होने में 10 फरवरी 2026 तक समय लग सकता है।
यात्रियों के लिए राहत उपाय
दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो ने यात्रियों के लिए T3 डोमेस्टिक पियर जंक्शन, T2 पोस्ट-सिक्योरिटी सेल्फ मेडिकेशन रूम और T1 डिपार्चर मेडिकल सेंटर में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। हैदराबाद और अन्य प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भी कई उड़ानें रद्द या देरी से चल रही हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले फ्लाइट शेड्यूल जरूर चेक करें।
संसद में मुद्दा उठा
IndiGo के परिचालन संकट ने संसद में हलचल मचा दी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर मोनोपॉली और प्रतिस्पर्धा की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “IndiGo की नाकामी सरकार के मोनोपॉली मॉडल की कीमत है और आम भारतीय इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।” राज्यसभा में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी यात्रियों की बढ़ती समस्याओं और उड़ानों के व्यवधान पर चिंता जताई। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री जल्द विस्तृत जवाब देंगे।
IndiGo की यह समस्या पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रही है। नए एफडीटीएल नियमों के अनुसार पायलटों के साप्ताहिक रेस्ट पीरियड बढ़ गए हैं और नाइट ऑपरेशन सीमित कर दिए गए हैं। इसका असर उड़ानों की संख्या और परिचालन पर पड़ा है।
IndiGo ने बताया कि 8 दिसंबर से उड़ानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी और फरवरी तक परिचालन पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
