- Hindi News
- देश विदेश
- AIC ने जियोस्मार्ट इंडिया 2025 में एग्रीकल्चर के लिए जियोस्पेशियल एक्सीलेंस अवॉर्ड जीता।
AIC ने जियोस्मार्ट इंडिया 2025 में एग्रीकल्चर के लिए जियोस्पेशियल एक्सीलेंस अवॉर्ड जीता।
Digital Desk
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AIC) को जियोस्मार्ट इंडिया 2025 में कृषि श्रेणी के लिए प्रतिष्ठित जियोस्पेशियल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत में कृषि जोखिम प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए जियोस्पेशियल तकनीकों के प्रभावी उपयोग में AIC की अग्रणी भूमिका को दर्शाता है।
AIC ने सैटेलाइट इमेजरी, रिमोट सेंसिंग, GIS-आधारित फसल निगरानी और जियोस्पेशियल मॉडलिंग को एकीकृत करते हुए फसल नुकसान आकलन की सटीकता बढ़ाई है, क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को तेज किया है और जोखिम मूल्यांकन में पारदर्शिता को मजबूत किया है। डेटा-आधारित यह नवाचार लाखों किसानों तक समय पर सहायता पहुँचाने में मदद करता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिरता और जोखिम सहन-क्षमता बढ़ती है।
इन तकनीकी प्रगतियों ने न केवल कृषि बीमा क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया है, बल्कि देश में जलवायु-लचीले कृषि ढांचे के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने, सक्रिय जोखिम प्रबंधन और पारदर्शी शासन के प्रति AIC की प्रतिबद्धता इस उपलब्धि में स्पष्ट रूप से झलकती है।
AIC के मिशन—किसानों को किफायती, भरोसेमंद और समयबद्ध बीमा समाधान उपलब्ध कराना—को यह पुरस्कार और सशक्त बनाता है, जिससे किसान मौसम और बाजार की अनिश्चितताओं से बेहतर तरीके से निपट सकें।
AIC के कार्यकारी निदेशक श्री संजय लल्ला ने कहा,
“जियोस्पेशियल तकनीकें कृषि जोखिम प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं, जिससे किसानों को अधिक सटीक, समय पर और निष्पक्ष परिणाम मिल रहे हैं। यह सम्मान हमें जियो-इनेबल्ड इनसाइट्स को और व्यापक रूप से अपनाने तथा समावेशी कृषि विकास की दिशा में निरंतर नवाचार करने की प्रेरणा देता है।”
