- Hindi News
- देश विदेश
- धनतेरस पर सोना मशीनरी की बड़ी उपलब्धि: गाजियाबाद में दूसरी विनिर्माण इकाई हुई शुरू
धनतेरस पर सोना मशीनरी की बड़ी उपलब्धि: गाजियाबाद में दूसरी विनिर्माण इकाई हुई शुरू
गाजियाबाद

सोना मशीनरी लिमिटेड (एनएसई: SONAMAC) ने इस धनतेरस के शुभ अवसर पर गाजियाबाद में अपनी दूसरी अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई में प्रमुख पूंजीगत उपकरणों की स्थापना कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। यह कदम कंपनी के लिए समृद्धि और विकास के नए युग की शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है।
चावल और अनाज प्रसंस्करण क्षेत्र में अग्रणी सोना मशीनरी ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए इस नई इकाई की स्थापना की है। इकाई में विद्युत एलटी पैनलों की उत्पादन लाइन स्थापित की जा रही है, जिससे कंपनी की विनिर्माण ताकत मजबूत होगी, विक्रेताओं पर निर्भरता कम होगी, और COGS घटाने में मदद मिलेगी।
नई सुविधा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पास रणनीतिक रूप से स्थित है और इसे भविष्य के विस्तार और परिचालन लचीलापन बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें उन्नत विनिर्माण प्रणालियाँ, ऊर्जा-कुशल संचालन, और स्वचालित परिशुद्धता प्रौद्योगिकियाँ शामिल होंगी। पूरी तरह से चालू होने पर यह इकाई 200 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न करेगी।
इस परियोजना की शुरुआत पिछले साल आयोजित भूमि पूजन समारोह के बाद हुई थी और इसे मार्च 2024 में कंपनी के सफल IPO से प्राप्त पूंजी के माध्यम से वित्तपोषित किया गया। सोना मशीनरी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वासु नरेन ने कहा,
"धनतेरस के इस शुभ अवसर पर हमारी दूसरी विनिर्माण इकाई की स्थापना को देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। यह विस्तार नए उत्पाद विकास को गति देगा, लागत अनुकूलन को सक्षम करेगा, लाभप्रदता बढ़ाएगा, और 100% भारतीय कंपनी के रूप में राष्ट्रीय विकास में योगदान देगा।"
यह उपलब्धि न केवल सोना मशीनरी की तकनीकी नवाचार और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि कृषि प्रसंस्करण क्षेत्र में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देती है।
...........................................................................................
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!