- Hindi News
- स्पेशल खबरें
- Virender Sehwag Birthday: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर के 5 हैरतअंगेज़ किस्से, जिनसे आप वाक़िफ़ नहीं
Virender Sehwag Birthday: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर के 5 हैरतअंगेज़ किस्से, जिनसे आप वाक़िफ़ नहीं होंगे
Digital Desk

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर और क्रिकेट जगत के बेताज बादशाह वीरेंद्र सहवाग आज 47 साल के हो गए हैं। 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे सहवाग ने अपने करियर में खेल की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े।
उनके बल्ले से टेस्ट, वनडे और टी20 में 17,000 से अधिक रन निकले, 38 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए, और 2007 का टी20 वर्ल्ड कप तथा 2011 का क्रिकेट विश्व कप भी जीते।
सहवाग ने अपने करियर में कई उपलब्धियाँ हासिल की, लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसे मजेदार और हैरतअंगेज किस्से हैं, जो शायद बहुत कम लोग जानते हों।
1. 12 साल की उम्र में लगा था बैन
वीरेंद्र सहवाग जब 12 साल के थे, तो खेलते समय उनका दांत टूट गया था। इसके बाद उनके पिता, जो कि अनाज व्यापारी थे, ने उन्हें क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी। वह खेल नहीं पाते थे। लेकिन सहवाग ने अपने मां के सहयोग और अपनी लगन से क्रिकेट में वापसी की और एक ऐसे ओपनर के रूप में उभरे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाया।
2. मैच के दौरान नौकरी से निकालने की धमकी
सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते समय एक कैटरर को नौकरी से निकालने की धमकी दी थी। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। इंग्लैंड के अंपायर डेविड शेपर्ड जब भारत आए थे, तो सहवाग ने उनसे पूछा कि आईसक्रीम क्यों नहीं मिल रही। इसके बाद सहवाग ने कैटरर्स के हेड को बुलाया और कहा:
"अगर इन्हें चॉकलेट, वनीला और स्ट्रॉबरी फ्लेवर की आईसक्रीम नहीं मिली, तो मैं तुम्हें नौकरी से निकाल दूंगा।"
सहवाग की धमकी के बाद अंपायर को आईसक्रीम मिल गई, और बदले में अंपायर ने सहवाग को एक रन पर आउट नहीं दिया।
3. अंपायर को शॉपिंग कराई और फिर…
सहवाग ने पाकिस्तान के अंपायर असद रऊफ को भारत में शॉपिंग कराई थी। अगले दिन मोहाली टेस्ट में खेलते समय गेंद उनके बल्ले पर लगी, लेकिन रऊफ ने उन्हें आउट नहीं किया। हालांकि, इस दावे को रऊफ ने बाद में नकार दिया। यह किस्सा सहवाग की मस्तीभरी और चतुर रणनीति का परिचायक है।
4. कुंबले और हरभजन के बीच फंसे सहवाग
जब सहवाग टीम के कप्तान बने थे, तब उन्होंने बताया कि उन्हें गेंदबाजी परिवर्तन में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बीच फंसा दिया गया। दोनों लगातार गेंदबाजी कर रहे थे, और सहवाग ने बॉलिंग बदलने की कोशिश की, लेकिन कुंबले ने हिम्मत नहीं दिखाई और हरभजन ने मना कर दिया। अंत में सचिन तेंदुलकर की सलाह पर ही बॉलिंग चेंज हुई।
5. पाकिस्तानी कप्तान से फील्डिंग चेंज करवाई
सहवाग का खेल हमेशा निडर और मस्तीभरा रहा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जमाते समय उन्होंने कप्तान इंजमाम उल हक से लॉन्ग ऑन फील्डर को अंदर बुलाने के लिए कहा, ताकि छक्का मार सकें। इंजमाम ने उनकी बात मान ली और सहवाग ने छक्का मारा। इसी तरह, साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल हैरिस के साथ भी उन्होंने खेल में अपनी मजेदार चालाकी दिखाई।
वीरेंद्र सहवाग न केवल विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनके मजेदार और कभी-कभी हैरतअंगेज़ क्रिकेटिंग किस्से भी फैंस को हमेशा याद रह जाते हैं। आज उनके 47वें जन्मदिन पर क्रिकेट प्रेमी उनके करियर और इन अनोखे पलों को याद कर रहे हैं।