- Hindi News
- देश विदेश
- डॉ. संदीप कुक्कर के नेतृत्व में पार्क ग्रेशियन अस्पताल ने मोहाली में कैंसर केयर को दी नई दिशा
डॉ. संदीप कुक्कर के नेतृत्व में पार्क ग्रेशियन अस्पताल ने मोहाली में कैंसर केयर को दी नई दिशा
डिजिटल डेस्क
आधुनिक तकनीक, अनुभवी ऑन्कोलॉजिस्ट और समग्र उपचार मॉडल के साथ क्षेत्र में विश्वस्तरीय कैंसर उपचार की मजबूत पहल
पार्क ग्रेशियन अस्पताल ने वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कुक्कर के नेतृत्व में मोहाली और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर देखभाल को नई मजबूती दी है। अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उपचार प्रोटोकॉल और मरीज-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अस्पताल खुद को क्षेत्र के अग्रणी कैंसर केयर सेंटर के रूप में स्थापित कर रहा है। यह पहल ऐसे समय में सामने आई है, जब उत्तर भारत में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है और उन्नत, सुलभ इलाज की मांग बढ़ रही है।
पार्क ग्रेशियन अस्पताल की ऑन्कोलॉजी सेवाओं की कमान संभाल रहे डॉ. संदीप कुक्कर मेडिकल ऑन्कोलॉजी के निदेशक हैं और उन्हें कैंसर उपचार के क्षेत्र में 20 वर्षों से अधिक का क्लिनिकल अनुभव प्राप्त है। MBBS, MD और DM (ऑन्कोलॉजी) जैसी प्रतिष्ठित योग्यताओं से लैस डॉ. कुक्कर जटिल और उच्च जोखिम वाले कैंसर मामलों के उपचार के लिए जाने जाते हैं। उनके विशेषज्ञता क्षेत्रों में स्तन, प्रोस्टेट, सर्वाइकल, रक्त, यकृत, पेट, फेफड़े, सिर व गर्दन, थायरॉयड कैंसर के साथ-साथ ब्रेन ट्यूमर शामिल हैं।
डॉ. कुक्कर इससे पहले गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद, सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली और डीडीयू अस्पताल, नई दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं। इन संस्थानों में कार्य करते हुए उन्होंने उन्नत कैंसर उपचार तकनीकों और जटिल मामलों के प्रबंधन में व्यापक अनुभव अर्जित किया। उनका उपचार दृष्टिकोण साक्ष्य-आधारित चिकित्सा, प्रिसिजन ऑन्कोलॉजी और प्रत्येक मरीज की व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्थिति के अनुरूप उपचार योजना तैयार करने पर केंद्रित है।
उनके नेतृत्व में पार्क ग्रेशियन अस्पताल में कैंसर उपचार की व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT), HIPEC और PIPAC जैसी उन्नत तकनीकों के साथ रोबोटिक कैंसर सर्जरी भी शामिल है। इस एकीकृत उपचार मॉडल का उद्देश्य मरीजों को एक ही स्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
अस्पताल का ऑन्कोलॉजी कार्यक्रम ट्यूमर-आधारित और अंग-विशिष्ट उपचार प्रोटोकॉल पर आधारित है, जिसे उन्नत 3D ट्यूमर इमेजिंग और अनुभवी ऑन्कोलॉजी व रेडियोलॉजी टीमों का सहयोग प्राप्त है। यहां समर्पित पीडियाट्रिक कैंसर केयर के साथ डे-केयर कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को निरंतर और सुविधाजनक इलाज मिल सके।
इसके अलावा, पार्क ग्रेशियन अस्पताल में इन-हाउस डायग्नोस्टिक और सपोर्ट सेवाओं की मजबूत व्यवस्था की गई है। PET-CT, CT और MRI जैसी उन्नत जांच सुविधाओं के साथ कैंसर-विशेष पैथोलॉजी और लैब सेवाएं सटीक और त्वरित निदान सुनिश्चित करती हैं। पेन एंड पैलिएटिव केयर टीम मरीजों के दर्द प्रबंधन, जीवन की गुणवत्ता और मानसिक सहयोग पर विशेष ध्यान देती है, जबकि 24×7 एंबुलेंस सेवाएं आपात स्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराती हैं।
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि समग्र देखभाल मॉडल, आधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञों का संयोजन पार्क ग्रेशियन अस्पताल को क्षेत्र में कैंसर केयर के नए मानक स्थापित करने में सक्षम बना रहा है। अस्पताल का उद्देश्य किफायती, करुणामय और विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध कराकर मोहाली सहित आसपास के इलाकों के मरीजों के लिए भरोसेमंद कैंसर केयर विकल्प बनना है।
-----------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
