- Hindi News
- धर्म
- रविवार के उपाय: सूर्यदेव की कृपा से खुले भाग्य, मान-सम्मान और सेहत में होगा सुधार
रविवार के उपाय: सूर्यदेव की कृपा से खुले भाग्य, मान-सम्मान और सेहत में होगा सुधार
Dharm, Desk
रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मबल, स्वास्थ्य, सरकारी सफलता, मान-सम्मान और नेतृत्व का कारक माना गया है। यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हो या जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हों, तो रविवार के ये सरल उपाय विशेष लाभ देते हैं।
रविवार का विशेष उपाय
रविवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ लाल या केसरिया वस्त्र धारण करें। इसके बाद तांबे के लोटे में जल भरें, उसमें लाल फूल, चुटकीभर रोली या कुंकुम मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय सूर्य की ओर देखकर यह मंत्र जपें—
“ॐ घृणि सूर्याय नमः” (कम से कम 11 बार)।
यह उपाय आत्मविश्वास बढ़ाता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।
रविवार के दिन गुड़, गेहूं, तांबा, लाल कपड़ा या लाल फल का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे करियर में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और सरकारी कार्यों में सफलता के योग बनते हैं। जिन लोगों को बार-बार अपमान या मान-हानि का सामना करना पड़ता है, उन्हें यह उपाय विशेष रूप से करना चाहिए।
इस दिन झूठ बोलने, क्रोध करने और किसी का अपमान करने से बचें। पिता, गुरु या किसी वरिष्ठ व्यक्ति का आशीर्वाद लें। घर में सूर्य की दिशा यानी पूर्व दिशा को साफ रखें और वहां दीपक जलाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
यदि स्वास्थ्य कमजोर रहता हो, आंखों से संबंधित परेशानी हो या हड्डियों में दर्द रहता हो, तो रविवार को सूर्य नमस्कार अवश्य करें। इससे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और मानसिक बल भी बढ़ता है।
