- Hindi News
- देश विदेश
- सरकारी नौकरी अपडेट: कोल इंडिया में 125 पदों पर भर्ती, 26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
सरकारी नौकरी अपडेट: कोल इंडिया में 125 पदों पर भर्ती, 26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
एजुकेशन न्यूज
CA और CMA इंटरमीडिएट पास उम्मीदवारों के लिए अवसर, चयन मेरिट के आधार पर, स्टाइपेंड 22 हजार रुपये प्रतिमाह
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 125 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती देश के विभिन्न राज्यों में स्थित कोल इंडिया और उसकी सहायक इकाइयों के लिए की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है।यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने ICAI द्वारा आयोजित CA इंटरमीडिएट या ICMAI द्वारा आयोजित CMA इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग अवधि के दौरान 22,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी, किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का प्रावधान नहीं रखा गया है।
कहां-कहां होंगे पदस्थापन
कोल इंडिया द्वारा जारी विवरण के अनुसार, इन 125 पदों को विभिन्न राज्यों में बांटा गया है। कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 7, धनबाद (झारखंड) में 12, रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स और CMPDIL में 22, सैंक्टोरिया (पश्चिम बंगाल) में 12, संबलपुर (ओडिशा) में 20, सिंगरौली (मध्यप्रदेश) में 20, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 20 और नागपुर (महाराष्ट्र) में 12 पद निर्धारित किए गए हैं।
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो ICAI या ICMAI में विधिवत पंजीकृत हों। किसी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) में एक वर्ष या उससे अधिक समान ट्रेनिंग कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। आयु सीमा की बात करें तो सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष, ओबीसी के लिए 31 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के लिए 33 वर्ष निर्धारित की गई है। दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, CA/CMA इंटरमीडिएट पास सर्टिफिकेट, आधार कार्ड या वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फीस भुगतान के बाद फॉर्म सब्मिट किया जाएगा, जिसका प्रिंट भविष्य के लिए सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
