- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिन्दवाड़ा के मंगेश यादव का आईपीएल के आर सी बी टीम में शामिल होने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर।
छिन्दवाड़ा के मंगेश यादव का आईपीएल के आर सी बी टीम में शामिल होने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर।
Digital Desk
छिन्दवाड़ा सांसद ने घर जाकर दी बधाई और शुभकामनाएं
संतरांचल में बसे बोरगांव क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ी मंगेश यादव को आईपीएल की आरसीबी टीम में जगह मिलने पर उनके घर और गांव में खुशी का माहौल है।
दिल्ली में शीतकालीन सत्र के बाद छिंदवाड़ा लौटते समय सांसद बंटी विवेक साहू ने बॊरगांव में मंगेश यादव के माता-पिता और उनके परिवार से मुलाकात करते हुये उन्हे मंगेश यादव की सफलता पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने मंगेश यादव के माता-पिता का सम्मान भी किया।
अपने गांव बॊरगांव से क्रिकेट की शुरुआत करने वाले मंगेश यादव के लिए यह जीत उनकी मेहनत और उनके परिवार के लंबे संघर्षों की जीत है। मंगेश यादव के माता-पिता और उनके परिवार के लिए आज बहुत गर्व का विषय है क्योंकि सालों के संघर्ष का आज उन्हे परिणाम मिला है।
उन्हॊंने कहा कि मंगेश बचपन से ही मेहनती रहा है, उन्हॊंने खुद के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। सांसद साहू ने कहा कि मंगेश यादव ने विपरित परिस्थियॊं में भी हार नही मानी और लगातार संघर्ष करते रहे। उनकी यह सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेंगी।
