- Hindi News
- सत्यकथा
- अनूपपुर: तीसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराया पति की हत्या
अनूपपुर: तीसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराया पति की हत्या
Satyakatha
भैयालाल रजक की हत्या की योजना मुन्नी और लल्लू ने बनाई; पुलिस ने गिरफ्तार किया
तीन शादियों के बावजूद संतानहीन रहने वाले भैयालाल रजक (50) की हत्या उसकी तीसरी पत्नी मुन्नी और जमीन दलाल लल्लू कुशवाहा ने मिलकर की। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
जांच के अनुसार, भैयालाल ने पहली पत्नी से अलग होने के बाद दूसरी पत्नी गुड्डी से शादी की। संतान नहीं होने पर उन्होंने गुड्डी की छोटी बहन मुन्नी से तीसरी शादी कर ली। इस दौरान भैयालाल और मुन्नी के बीच प्रेम संबंध बन गए, लेकिन मुन्नी ने बाद में अपने प्रेमी लल्लू के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
हत्या अगस्त के अंतिम सप्ताह में रात लगभग दो बजे की गई। लल्लू और उसके साथी धीरज कोल ने भैयालाल के घर घुसकर उसे खटिया पर सोते हुए लोहे की रॉड से मार डाला। शव को बोरे में भरकर पास के खेत में बने कुएं में फेंक दिया गया।
31 अगस्त की सुबह भैयालाल की दूसरी पत्नी गुड्डी ने पति का फोन उठाने पर बंद पाया। जब घर में खोजबीन की गई, तो कुएं में भैयालाल का शव मिला। पोस्टमॉर्टम में सिर पर लोहे की किसी भारी वस्तु से वार के निशान पाए गए।
पुलिस ने जांच के दौरान मुन्नी पर शक जताया। कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन से पता चला कि हत्या की रात मुन्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई थी और उसका सबसे ज्यादा संपर्क लल्लू से था। लल्लू ने पहले इनकार किया, लेकिन सबूत मिलने पर हत्या की योजना स्वीकार की। मुन्नी ने योजना बनाई थी कि अगर भैयालाल जिंदा रहा तो वह और मुन्नी कभी साथ नहीं रह पाएंगे।
गुड्डी ने बताया कि उसने मुन्नी को अपनी सौत बनाने की अनुमति दी थी और मुन्नी के आने के बाद भी उसे अपनी बहन जैसी समझकर रखा। गुड्डी ने कहा, “शादी के बाद भी मैं नहीं सोच सकती थी कि मुन्नी मेरे पति की हत्या कर देगी।”
अनूपपुर पुलिस के अनुसार, इस मामले में काल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद की। संदिग्धों की पूछताछ के बाद पूरी योजना सामने आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
मामले ने ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच सनसनी फैला दी है। पुलिस ने कहा कि हत्या की साजिश में लालच और अवैध संबंधों ने भैयालाल की जान ले ली।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
