- Hindi News
- सत्यकथा
- यूएस: भारतीय डॉक्टर ने महिला मरीजों को नशे की लत लगाकर किया यौन शोषण
यूएस: भारतीय डॉक्टर ने महिला मरीजों को नशे की लत लगाकर किया यौन शोषण
Satyakatha
डॉ. रितेश कालरा ने ओपिओइड नुस्खों का दुरुपयोग कर कई महिलाओं का यौन शोषण किया; एफबीआई ने किया गिरफ्तार
न्यू जर्सी, अमेरिका: फेयर लॉन हेल्थ सेंटर में अपने क्लीनिक का संचालन करने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर रितेश कालरा (51) पर आरोप है कि उन्होंने महिला मरीजों को नशे की लत लगाकर उनका यौन शोषण किया। पुलिस और एफबीआई के अनुसार, कालरा दर्द कम करने के नाम पर मरीजों को उच्च खुराक वाले ओपिओइड दवाएं देता और लत लगने के बाद थेरेपी के बहाने उनसे यौन संबंध बनवाता।
जांच के मुताबिक, जनवरी 2019 से फरवरी 2025 के बीच कालरा ने 31,000 से अधिक ऑक्सीकोडोन जैसी नशीली दवाओं के नुस्खे जारी किए। एक दिन में वह 50 तक प्रिस्क्रिप्शन बिना किसी जांच के देता था। महिला मरीज मेलिसा (32) ने बताया कि जब क्लिनिक में वह अकेली होती, कालरा उन्हें कमरे में बुलाकर थेरेपी के नाम पर यौन शोषण करता। धीरे-धीरे मेलिसा को पता चला कि वह अकेली शिकार नहीं थी, बल्कि दर्जनों महिलाएं इसी तरह कालरा की जाल में फंसी थीं।
2023 के अंत में कुछ मरीजों के अचानक क्लिनिक आना बंद करने के बाद पुलिस ने मामले में गहरी जांच शुरू की। ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंट मार्कस बर्न ने क्लिनिक में सीसीटीवी लगवाया। वीडियो में दिखा कि कई महिलाएं देर रात तक अंदर रहतीं, और कालरा अकेले कुछ बैग लेकर बाहर आता।
फरवरी 2025 में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 600 से अधिक खाली प्रिस्क्रिप्शन पैड, 1,200 पिल्स और कई वीडियो रिकॉर्डिंग बरामद किए। इनमें कालरा का महिला मरीजों के साथ यौन शोषण करते हुए वीडियो भी शामिल था। एफबीआई और डीएबी की टीम ने उसे न्यू जर्सी स्थित बंगले से गिरफ्तार किया।
मार्च 2025 में कोर्ट में कई पीड़ित महिलाएं गवाही देने पहुंचीं। अदालत ने डॉ. कालरा को मेडिकल प्रैक्टिस से तत्काल निलंबित करते हुए $1 लाख के बॉन्ड पर हाउस अरेस्ट में रखा। उसके पैर में जीपीएस बैंड लगाया गया है ताकि वह बाहर न जा सके या किसी मरीज से संपर्क न कर सके।
अमेरिका में ओपिओइड संकट एक महामारी बन चुका है। 2021 में 70,000 से अधिक लोग ओवरडोज़ से मारे गए। विशेषज्ञों के अनुसार, कालरा के मामले ने दिखाया कि दवा और लालच का दुरुपयोग किस तरह महिलाओं के लिए खतरा बन सकता है। अमेरिकी अटॉर्नी के बयान में यह भी सामने आया कि कालरा ने कई महिलाओं को ब्लैकमेल किया, और कई बार उनका यौन शोषण किया, जिसमें जबरन मैथुन और ओरल सेक्स शामिल था।
कालरा का क्लिनिक बाहरी रूप से छोटा था, लेकिन अंदर से ड्रग फैक्ट्री और यौन अपराध का केंद्र था। जांच में यह भी संकेत मिले कि डॉक्टर खुद ओपिओइड का सेवन करता था, जिससे उसकी पौरूष शक्ति असामान्य रूप से बढ़ जाती थी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
