- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में खंभे से टकराई बाइक, छात्र की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से उछला युवक
बिलासपुर में खंभे से टकराई बाइक, छात्र की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से उछला युवक
Bilaspur, CG
सीपत के 20 वर्षीय छात्र पिंटू भोई की मौके पर ही मौत; मोबाइल से हुई पहचान, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय कॉलेज छात्र की मौत हो गई। सरकंडा थाना क्षेत्र में बरमबाबा हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने छात्र की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि युवक बाइक समेत उछलकर खंभे से जा टकराया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को फिर उजागर करती है।
जानकारी के अनुसार, मृतक पिंटू उर्फ़ प्रवीण भोई, सीपत क्षेत्र के नरगोड़ा गांव का रहने वाला था। वह वैदिक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार को वह किसी कार्य से बिलासपुर आया था और रात को अपनी नई बाइक से गांव लौट रहा था। जब वह लगरा के पास आरटीओ ऑफिस से पहले स्थित बरमबाबा हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के प्रभाव से पिंटू बाइक समेत हवा में उछला और पास के खंभे से जा भिड़ा। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसका भेजा बाहर निकल गया। चोट बेहद गंभीर होने के कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उसकी बाइक भी खंभे से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने छात्र की जेब खंगालकर मोबाइल फोन बरामद किया। शुरुआत में पहचान संभव नहीं हो पाई, लेकिन मोबाइल नंबरों के आधार पर परिचितों से संपर्क किया गया। इसके बाद युवक की पहचान पिंटू भोई के रूप में हुई।
हादसे की खबर मिलते ही उसके परिजन और दोस्त घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि पिंटू ने हाल ही में दिवाली के मौके पर नई बाइक खरीदी थी, जिससे वह बेहद खुश था। लेकिन कुछ ही दिनों में एक दुर्घटना ने उसकी जिंदगी छीन ली। परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि पिंटू की बाइक तेज रफ्तार में थी, वहीं सामने से आए अज्ञात वाहन की स्पीड भी काफी अधिक रही होगी। दोनों की गति मिलकर दुर्घटना को और भी भयावह बना गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने में जुटी है।
यह हादसा फिर एक बार सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और रात में वाहन चालकों की लापरवाही जैसे गंभीर मुद्दों को सामने लाता है। सरकंडा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज किया है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
