- Hindi News
- बालीवुड
- शिल्पा शेट्टी ने मांगी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा: बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं
शिल्पा शेट्टी ने मांगी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा: बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं
Digital Desk
करण जौहर, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारों के बाद अब शिल्पा शेट्टी ने भी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि कई वेबसाइट्स उनकी तस्वीरों का बिना अनुमति उपयोग कर रही हैं और उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें भी प्रमोशन के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शिल्पा की वकील सना रईस खान ने कहा कि शिल्पा शेट्टी ने वर्षों की मेहनत से अपनी पहचान बनाई है और कोई भी उनकी तस्वीरें या छवि बिना इजाजत के इस्तेमाल नहीं कर सकता। उनका कहना है कि शिल्पा की पहचान का व्यावसायिक लाभ के लिए अवैध रूप से शोषण किया जा रहा है। हम इस गलत इस्तेमाल को रोकने और उनकी पहचान को ‘कमोडिटी’ बनने से बचाने के लिए कोर्ट गए हैं।
याचिका में 27 अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जो कथित तौर पर शिल्पा की मॉर्फ्ड तस्वीरें फैला रहे हैं।
कौन-कौन सेलिब्रिटी पहले ले चुके हैं पर्सनैलिटी राइट्स?
शिल्पा से पहले अक्टूबर में ऋतिक रोशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने पर्सनैलिटी राइट्स सुरक्षित कराए। सुनील शेट्टी और फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी तस्वीरों के सहारे हो रहे प्रमोशन को रोकने के लिए कोर्ट की शरण ली थी।
इससे पहले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की याचिकाएं भी मंजूर हो चुकी हैं और उनके पर्सनैलिटी राइट्स सुरक्षित किए जा चुके हैं।
इस ट्रेंड की शुरुआत 2022 में अमिताभ बच्चन ने की थी, जब उन्होंने अपनी आवाज़ और तस्वीरों के अधिकार कानूनी रूप से सुरक्षित करवाए। 2023 में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने भी अपने मशहूर कैचफ्रेज़—‘झकास’ और ‘भिडू’ के साथ अपनी तस्वीरें और आवाज़ के अधिकार सुरक्षित कर लिए।
पर्सनैलिटी राइट्स क्या होते हैं?
पर्सनैलिटी राइट्स किसी व्यक्ति की पहचान से जुड़े अधिकार हैं, जिन्हें प्राइवेसी के अधिकार के अंतर्गत सुरक्षा मिलती है। खासकर सेलिब्रिटीज़ को अपनी तस्वीर, आवाज़, नाम और अपनी पहचान से जुड़ी चीजों पर विशेष अधिकार प्राप्त होते हैं। कई बार कंपनियां इन्हें बिना अनुमति इस्तेमाल कर लेती हैं, जो अवैध है। यदि कोई सेलिब्रिटी पर्सनैलिटी राइट्स ले लेता है, तो बाद में उनकी तस्वीरों या नाम का बिना इजाजत उपयोग होने पर वे कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
