- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले विवाद: बांग्लादेश ने भारत में मैच खेलने से फिर किया इनकार
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले विवाद: बांग्लादेश ने भारत में मैच खेलने से फिर किया इनकार
स्पोर्ट्स न्यूज़
सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर BCB ने 5 दिन में दूसरी बार ICC को लिखा पत्र, मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पांच दिनों के भीतर दूसरी बार पत्र भेजकर भारत में अपने ग्रुप मैच न खेलने की मांग दोहराई है। बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।
यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होना है और बांग्लादेश को ग्रुप चरण में कुल चार मुकाबले खेलने हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, इनमें से तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में प्रस्तावित हैं। हालांकि, बांग्लादेश टीम ने अब तक भारत यात्रा के लिए सहमति नहीं दी है, जिससे टूर्नामेंट से कुछ ही सप्ताह पहले आयोजन पर अनिश्चितता बढ़ गई है।
सरकारी स्तर पर लिया गया फैसला
सूत्रों के मुताबिक, BCB का यह ताजा पत्र बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ हुई बैठक के बाद भेजा गया है। नजरुल इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि ICC द्वारा मांगी गई सुरक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी बोर्ड ने साझा कर दी है, हालांकि इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।
विवाद की जड़ में IPL मामला
इस पूरे घटनाक्रम की पृष्ठभूमि हालिया IPL विवाद से जुड़ी मानी जा रही है। दिसंबर में हुए IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बड़ी रकम में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाओं को लेकर भारत में विरोध तेज हुआ। स्थिति बिगड़ने पर BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद KKR ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।
IPL प्रसारण पर भी बैन
मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके साथ ही भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार करते हुए ICC से वेन्यू बदलने की मांग की गई।
ICC की प्रतिक्रिया और अंदरूनी मतभेद
ICC ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उसने BCB से सुरक्षा चिंताओं को लेकर स्पष्ट और ठोस जानकारी मांगी है। वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भीतर भी मतभेद सामने आए हैं। एक पक्ष सरकार के फैसले का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष ICC और BCCI से बातचीत जारी रखने के पक्ष में है।
ग्रुप-सी में बांग्लादेश
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम को वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड से कोलकाता में, जबकि नेपाल से मुंबई में मुकाबला करना है। यदि वेन्यू को लेकर सहमति नहीं बनती है, तो ICC के सामने बड़ा लॉजिस्टिक और कूटनीतिक संकट खड़ा हो सकता है।
ICC आने वाले दिनों में सुरक्षा मूल्यांकन और संबंधित बोर्डों से चर्चा के बाद अंतिम फैसला ले सकती है। टूर्नामेंट की विश्वसनीयता और समयसीमा को देखते हुए जल्द समाधान निकालना जरूरी माना जा रहा है।
----------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
