भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

स्पोर्ट्स

On

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा—टेस्ट टीम के कोच पद को लेकर कोई बदलाव नहीं, लक्ष्मण को अप्रोच करने की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद।

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कोच को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराम लगा दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि गौतम गंभीर ही भारत की टेस्ट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे और उनके स्थान पर VVS लक्ष्मण को नियुक्त किए जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इन रिपोर्ट्स को पूरी तरह गलत और तथ्यहीन करार दिया है।

ANI से बातचीत में देवजीत सैकिया ने कहा कि टेस्ट टीम के लीडरशिप ग्रुप में बदलाव को लेकर बोर्ड ने कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा, “यह खबर पूरी तरह कल्पना पर आधारित है। कुछ प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों द्वारा इसे चलाया जा रहा है, लेकिन इसमें कोई तथ्य नहीं है। BCCI इसका स्पष्ट खंडन करता है।” सैकिया के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग बदलाव की कोई योजना नहीं है।

दरअसल, हाल के दिनों में भारतीय टेस्ट टीम के प्रदर्शन को लेकर आलोचना बढ़ी है। भारत को घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जबकि उससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप किया था। इन नतीजों के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख VVS लक्ष्मण को टेस्ट टीम की कोचिंग सौंपी जा सकती है।

गौरतलब है कि VVS लक्ष्मण इससे पहले भी अंतरिम तौर पर भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। साल 2022 में राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति के दौरान उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। इसी अनुभव के आधार पर उन्हें संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि BCCI ने साफ कर दिया है कि यह महज अटकलें हैं।

गौतम गंभीर को 9 जुलाई 2024 को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। उनके कार्यकाल में टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। आंकड़ों की बात करें तो गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 7 में जीत, 10 में हार और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। यही कारण है कि टेस्ट टीम की रणनीति और कोचिंग को लेकर सवाल उठने लगे।

हालांकि, सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत का प्रदर्शन पूरी तरह अलग तस्वीर पेश करता है। गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप T20 बिना कोई मैच हारे अपने नाम किया। वनडे और टी-20 में भारत की आक्रामक रणनीति और संतुलित टीम चयन की जमकर सराहना हुई है।

BCCI सूत्रों के अनुसार, बोर्ड फिलहाल टेस्ट टीम के प्रदर्शन की समीक्षा जरूर कर रहा है, लेकिन कोचिंग स्टाफ में तत्काल बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है। बोर्ड का मानना है कि लंबी अवधि के लिए स्थिरता बनाए रखना जरूरी है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह साफ है कि टेस्ट क्रिकेट में हालिया नाकामियों के बावजूद गौतम गंभीर को बोर्ड का भरोसा हासिल है और कोच पद को लेकर फैली अफवाहों पर फिलहाल पूर्ण विराम लग चुका है।

-----------------------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

टाप न्यूज

भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा—टेस्ट टीम के कोच पद को लेकर कोई बदलाव नहीं, लक्ष्मण को अप्रोच करने की...
स्पोर्ट्स 
भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

जब स्टारडम बोझ बन गया: राजेश खन्ना ने खुद चाही फ्लॉप फिल्में, ‘महबूबा’ से टूटा करियर

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की ज़िंदगी में एक ऐसा समय भी आया, जब असीम लोकप्रियता, लगातार गिरता...
बालीवुड 
जब स्टारडम बोझ बन गया: राजेश खन्ना ने खुद चाही फ्लॉप फिल्में, ‘महबूबा’ से टूटा करियर

"बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, बीबीएल के लिए टीम से हटाए"

जोश इंग्लिस और व्यू वेबस्टर को बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम से अस्थायी...
स्पोर्ट्स 
"बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, बीबीएल के लिए टीम से हटाए"

"श्रीलंका T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव: बाबर-शाहीन-रऊफ बाहर, सलमान अली आगा फिर कप्तान"

तीन मैचों की T20I सीरीज में सलमान अली आगा करेंगे कप्तानी, युवा बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार मिला मौका...
स्पोर्ट्स 
"श्रीलंका T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव: बाबर-शाहीन-रऊफ बाहर, सलमान अली आगा फिर कप्तान"

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software