महिला टी-20 में लौरा हैरिस का तूफान, 15 गेंदों में फिफ्टी जड़कर सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी

स्पोर्ट्स

On

न्यूजीलैंड की महिला सुपर स्मैश में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लौरा हैरिस ने 6 चौके और 4 छक्कों के साथ मैच का रुख पलटा, ओटागो को बोनस पॉइंट दिलाया।

महिला टी-20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी का नया अध्याय रविवार को न्यूजीलैंड में देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज लौरा हैरिस ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। महिला सुपर स्मैश टूर्नामेंट के मुकाबले में हैरिस ने महिला टी-20 क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड की मैरी केली के नाम दर्ज थी।

यह कारनामा एलेक्जेंड्रा के मोलिन्यू पार्क में खेले गए ओटागो और कैंटरबरी के बीच मुकाबले में देखने को मिला। मैच में कैंटरबरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ओटागो को 146 रन का लक्ष्य मिला। शुरुआती झटकों के बाद ओटागो की पारी दबाव में दिख रही थी। टीम ने महज 6 ओवर में 46 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे।

ऐसे नाजुक समय में लौरा हैरिस क्रीज पर उतरीं और आते ही मैच की तस्वीर बदल दी। उन्होंने कैंटरबरी के गेंदबाजों पर बिना किसी संकोच के हमला बोला। हैरिस ने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 17 गेंदों में 52 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हर गेंद पर रन बटोरती हैरिस ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

हैरिस की तूफानी बल्लेबाजी का असर यह रहा कि ओटागो ने लक्ष्य को 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि हैरिस गैबी सुलिवन की गेंद पर डीप में कैच आउट हो गईं, लेकिन तब तक जीत लगभग तय हो चुकी थी। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इस पारी के साथ लौरा हैरिस ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपने टी-20 करियर में अब तक छह बार 20 गेंदों से कम में अर्धशतक जड़ा है। इनमें एक 15 गेंदों में, एक 17 गेंदों में, तीन 18 गेंदों में और एक 19 गेंदों में आई फिफ्टी शामिल है। महिला क्रिकेट में यह उपलब्धि किसी अन्य बल्लेबाज के नाम एक से अधिक बार दर्ज नहीं है, जो हैरिस की आक्रामक शैली को दर्शाता है।

हालांकि हाल में समाप्त हुई विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) हैरिस के लिए यादगार नहीं रही थी। सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में केवल 69 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उनका स्ट्राइक रेट 197.14 रहा, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा था। टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और वह अंक तालिका में दूसरे आखिरी स्थान पर रही।

महिला सुपर स्मैश में इस जीत के साथ ओटागो को बोनस पॉइंट भी मिला। नए नियमों के तहत ओटागो इस सीजन बोनस पॉइंट हासिल करने वाली पहली टीम बनी। कैंटरबरी का रन रेट 7.25 रहा, जबकि ओटागो ने 9.84 की तेज गति से लक्ष्य हासिल किया।

लौरा हैरिस की यह पारी न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुई, बल्कि महिला टी-20 क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी के स्तर को भी नई ऊंचाई पर ले गई।

------------------------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

टाप न्यूज

भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा—टेस्ट टीम के कोच पद को लेकर कोई बदलाव नहीं, लक्ष्मण को अप्रोच करने की...
स्पोर्ट्स 
भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

जब स्टारडम बोझ बन गया: राजेश खन्ना ने खुद चाही फ्लॉप फिल्में, ‘महबूबा’ से टूटा करियर

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की ज़िंदगी में एक ऐसा समय भी आया, जब असीम लोकप्रियता, लगातार गिरता...
बालीवुड 
जब स्टारडम बोझ बन गया: राजेश खन्ना ने खुद चाही फ्लॉप फिल्में, ‘महबूबा’ से टूटा करियर

"बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, बीबीएल के लिए टीम से हटाए"

जोश इंग्लिस और व्यू वेबस्टर को बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम से अस्थायी...
स्पोर्ट्स 
"बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, बीबीएल के लिए टीम से हटाए"

"श्रीलंका T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव: बाबर-शाहीन-रऊफ बाहर, सलमान अली आगा फिर कप्तान"

तीन मैचों की T20I सीरीज में सलमान अली आगा करेंगे कप्तानी, युवा बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार मिला मौका...
स्पोर्ट्स 
"श्रीलंका T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव: बाबर-शाहीन-रऊफ बाहर, सलमान अली आगा फिर कप्तान"

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software