नवा रायपुर यूनिवर्सिटी में अफ्रीकन छात्र की मौत, 3 विदेशी छात्र गिरफ्तार

रायपुर (छ.ग.)

On

छात्र सैमपुर जुदे चौथी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।

नवा रायपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में अफ्रीकन छात्र सैमपुर जुदे (22) की EWS बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। घटना 22 दिसंबर 2025 की शाम हुई और मामले में पुलिस ने तीन विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्रों में नोउई कुर माजाक (23), सबरी पालीनो उर्फ टोनी (22) और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन (22) शामिल हैं। सभी दक्षिण सूडान के निवासी हैं और नवा रायपुर में पढ़ाई कर रहे थे।

मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के दौरान पुलिस जांच में सामने आया कि सैमपुर जुदे अपनी दोस्त के साथ बिल्डिंग के पास खड़ा था। तभी तीनों आरोपी छात्र वहां पहुंचे और नोउई कुर माजाक की गर्लफ्रेंड के साथ सैमपुर की कथित बदतमीजी पर विवाद शुरू कर दिया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सैमपुर से मारपीट की कोशिश की, जिससे वह डरकर सीढ़ियों से भागते हुए बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया। पीछा करते हुए आरोपी भी छत पर पहुंचे, और डर के मारे सैमपुर ने बचाव के लिए खुद को नीचे फेंक दिया। नीचे कंक्रीट फ्लोर पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायिल सैमपुर को तत्काल सद्भावना अस्पताल, फिर बालको अस्पताल और अंत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, घटना के समय लड़की और उसका बॉयफ्रेंड डर के मारे भिलाई थाने पहुंचे और पूछताछ के लिए बाद में मंदिर हसौद थाने लाए गए। आरोपियों ने पूछताछ में नोकझोंक और विवाद की बात स्वीकार की।

सैमपुर जुदे लाइबेरिया का निवासी था और निजी यूनिवर्सिटी में MBA सेकेंड ईयर का छात्र था। पुलिस ने इस मामले में तीनों छात्रों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की गहन जांच जारी है और छात्र सुरक्षा, विवाद के कारण और अन्य संलिप्त पक्षों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तीनों आरोपियों को हिरासत में रखकर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना नवा रायपुर की यूनिवर्सिटी परिसर में हुई, जहां छात्रों की सुरक्षा और विवाद प्रबंधन की जिम्मेदारी संस्था और पुलिस दोनों की थी। घटना ने विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच तनाव पैदा कर दिया है।

पुलिस ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और सभी विदेशी छात्रों और स्थानीय छात्रों को चेतावनी जारी की जाएगी।

------------------------------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

टाप न्यूज

भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा—टेस्ट टीम के कोच पद को लेकर कोई बदलाव नहीं, लक्ष्मण को अप्रोच करने की...
स्पोर्ट्स 
भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

जब स्टारडम बोझ बन गया: राजेश खन्ना ने खुद चाही फ्लॉप फिल्में, ‘महबूबा’ से टूटा करियर

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की ज़िंदगी में एक ऐसा समय भी आया, जब असीम लोकप्रियता, लगातार गिरता...
बालीवुड 
जब स्टारडम बोझ बन गया: राजेश खन्ना ने खुद चाही फ्लॉप फिल्में, ‘महबूबा’ से टूटा करियर

"बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, बीबीएल के लिए टीम से हटाए"

जोश इंग्लिस और व्यू वेबस्टर को बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम से अस्थायी...
स्पोर्ट्स 
"बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, बीबीएल के लिए टीम से हटाए"

"श्रीलंका T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव: बाबर-शाहीन-रऊफ बाहर, सलमान अली आगा फिर कप्तान"

तीन मैचों की T20I सीरीज में सलमान अली आगा करेंगे कप्तानी, युवा बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार मिला मौका...
स्पोर्ट्स 
"श्रीलंका T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव: बाबर-शाहीन-रऊफ बाहर, सलमान अली आगा फिर कप्तान"

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software