- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम, कप्तान शुभमन गिल की वापसी; हार्द...
IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम, कप्तान शुभमन गिल की वापसी; हार्दिक-बुमराह को मिल सकता है आराम
स्पोर्ट्स डेस्क
श्रेयस अय्यर अब भी अनफिट, रोहित-विराट खेलेंगे; 3 या 4 जनवरी को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 3 या 4 जनवरी को किया जा सकता है। इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है। इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका दौरे की वनडे सीरीज से बाहर रहे शुभमन अब पूरी तरह फिट हैं और एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।
टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। वहीं उप-कप्तान श्रेयस अय्यर अब भी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं। कंधे की चोट से जूझ रहे श्रेयस फिलहाल बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं, ऐसे में उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।
वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं और टी-20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।
शुभमन गिल की वापसी से टॉप-3 लगभग तय है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को स्क्वॉड से बाहर रखा जा सकता है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है, जो ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर-4 पर ऋतुराज गायकवाड पहली पसंद हो सकते हैं। उन्होंने पिछली सीरीज में इस पोजिशन पर शतक जड़ा था। बैकअप के तौर पर तिलक वर्मा या रियान पराग को शामिल किए जाने की संभावना है।
केएल राहुल एक बार फिर 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके बैकअप के लिए ऋषभ पंत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन विकल्प हैं। ऑलराउंड डिपार्टमेंट में नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है।
स्पिन विभाग की कमान कुलदीप यादव संभाल सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। वहीं मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह की जगह वापसी कर सकते हैं।
भारत का संभावित वनडे स्क्वॉड (IND vs NZ)
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा,
केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर),
नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव,
हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा/मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
---------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
