- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- भारत को पहली कामयाबी, वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट किया
भारत को पहली कामयाबी, वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट किया
Sports Desk

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
- 09 Mar 2025 03:09 PM (IST)
रचिन रवींद्र को फिर मौका
रचिन रवींद्र को एक और जीवनदान मिला. श्रेयस अय्यर ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच छोड़ा. इससे पहले डीआरएस के जरिए वो बचे क्योंकि अंपायर ने उन्हें कैच आउट दे दिया था.
- 09 Mar 2025 03:07 PM (IST)
न्यूजीलैंड पचास पार
न्यूजीलैंड ने 7 ओवर में ही ठोके 50 रन, रचिन रवींद्र और विल यंग ने महज 42 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की. शमी के ओवर में रचिन रवींद्र का कैच छूटा
09 Mar 2025 03:03 PM (IST)मोहम्मद शमी को चोट लगी
मोहम्मद शमी को चोट लग गई है. रचिन रवींद्र का कैच लेने की कोशिश में गेंद उनकी उंगली पर लगी और उससे खून निकल रहा है. मैच को रोका गया है. पट्टी बांधी गई.
-
- 09 Mar 2025 02:59 PM (IST)
वरुण चक्रवर्ती भी महंगे साबित हुए
वरुण चक्रवर्ती भी महंगे साबित हुए हैं. पहले ही ओवर में 11 रन बने. चक्रवर्ती ने पहली ही गेंद पर पांच वाइड फेंक दी.
- 09 Mar 2025 02:54 PM (IST)
शमी की भी धुनाई
रचिन रवींद्र ने शमी के ओवर में भी लगातार दो चौके लगाए. ओवर में कुल 11 रन बने. न्यूजीलैंड का रन रेट 7 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा
09 Mar 2025 02:51 PM (IST)दूसरे ओवर में पिट गए पंड्या
रचिन रवींद्र ने हार्दिक पंड्या के दूसरे ओवर में जबरदस्त शॉट्स खेले. पंड्या की चौथी गेंद पर मिडविकेट एरिया में छक्का जड़ा. गेंद को फ्रंटफुट से ही पुल कर दिया, कमाल का शॉट. अगली दो गेंदों पर चौके लगाए. पंड्या के ओवर में 16 रन आ गए. रोहित शर्मा पंड्या से नाराज
-
- 09 Mar 2025 02:46 PM (IST)
शमी का एक और अच्छा ओवर
शमी ने दूसरे ओवर में भी चार रन दिए. कीवी बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने का कोई मौका नहीं दिया. ये खिलाड़ी कमाल लय में नजर आ रहा है.
- 09 Mar 2025 02:40 PM (IST)
पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी
हार्दिक पंड्या ने भी दूसरे ओवर में कमाल शुरुआत की है. इस खिलाड़ी ने पहली गेंद वाइड फेंकी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ओवर में दो ही रन खर्च किए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग और रचिन रवींद्र पिच को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
- 09 Mar 2025 02:34 PM (IST)
शमी का कमाल ओवर
मोहम्मद शमी ने पहला ओवर कमाल फेंका. न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को अपनी जबरदस्त लाइन और लेंग्थ से परेशान किया. शमी की गेंद काफी मूवमेंट ले रही है. पहले ओवर में चार रन आए. विल यंग ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला.
- 09 Mar 2025 02:30 PM (IST)
रोहित शर्मा पहले कप्तान जो चारों ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचे
रोहित शर्मा पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो WTC (2023), ODI विश्व कप (2023), T20 विश्व कप (2024) और चैंपियंस ट्रॉफी (2025) के फाइनल में पहुंचे हैं.
- 09 Mar 2025 02:27 PM (IST)
मैच शुरू होने से पहले जानिए कुछ बेहतरीन आंकड़े
न्यूज़ीलैंड का भारत के खिलाफ ICC नॉकआउट मैचों में 3-1 का रिकॉर्ड है. न्यूज़ीलैंड ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 में WTC फाइनल में भारत को हराया है. भारत की एकमात्र जीत 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में आई है.
- 09 Mar 2025 02:26 PM (IST)
रोहित फिर हारे टॉस
भारत ने लगातार 15वां टॉस गंवाया. वनडे में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित लगातार 12 टॉस हारे, उन्होंने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की.