- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- उधारी का पैसा मांगने पर दोस्त ने युवक पर किया जानलेवा हमला, सिर पर पत्थर से वार
उधारी का पैसा मांगने पर दोस्त ने युवक पर किया जानलेवा हमला, सिर पर पत्थर से वार
Durg, CG
दुर्ग के छावनी इलाके में 4 महीने पहले दिए 15 हजार रुपए लौटाने पर हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार, घायल की हालत नाजुक
शनिवार की रात दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट कैंप-2 में उधारी के विवाद ने एक युवक के लिए खतरनाक रूप ले लिया। 29 वर्षीय शिवा कोसले ने अपने ही दोस्त नीलकमल के सिर पर पत्थर से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों के अनुसार, चार महीने पहले नीलकमल ने शिवा को 15 हजार रुपए उधार दिए थे। शनिवार रात दोनों साथ बैठे थे और शराब पी रहे थे। इसी दौरान पैसे लौटाने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। गुस्से में आकर शिवा ने पास पड़े पत्थर से नीलकमल के सिर पर कई वार कर दिए। घायल युवक का कान भी कट गया।
घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय लोगों और अन्य व्यापारियों ने परिवार को दी। नीलकमल के भाई ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर उन्होंने उन्हें खून से लथपथ हालत में पाया। ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय व्यापारी धनराज ने बताया कि यह इलाके में अक्सर विवाद होते रहते हैं, खासकर रात के समय जब लोग शराब पीते हैं। उन्होंने बताया कि नीलकमल का मामला भी इसी तरह की झगड़े का हिस्सा बन गया।
छावनी पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत शिवा कोसले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी अपराधी प्रवृत्ति का रहा है। नीलकमल के बड़े भाई ने बताया कि लगभग पांच साल पहले भी शिवा ने परिवार के ही एक व्यक्ति की हत्या की थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है और यह फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि शराब के प्रभाव में अक्सर छोटे विवाद कैसे गंभीर अपराध में बदल जाते हैं। प्रशासन ने इलाके में निगरानी बढ़ाने और बच्चों और युवाओं की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
