- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग जिला अस्पताल में इंजेक्शन के बाद युवक की मौत, परिजन बोले- गलत इलाज
दुर्ग जिला अस्पताल में इंजेक्शन के बाद युवक की मौत, परिजन बोले- गलत इलाज
Durg, CG

सिद्धार्थ नगर निवासी 23 वर्षीय प्रभाष सूर्या की मंगलवार दोपहर चूहा मारने वाली दवा खाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों का कहना है कि रात तक उसकी स्थिति स्थिर थी, लेकिन बुधवार सुबह उल्टी कराने के लिए दिए गए इंजेक्शन के कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई।
मृतक की मां पूजा सूर्या ने बताया कि उनके बेटे ने रात भर उनसे बातचीत की थी और सुबह अचानक उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है और सुरक्षा के लिए अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया। इस बीच पूर्व विधायक अरुण वोरा परिजनों से मिले और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।
अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आशीषन मिंज ने बताया कि मरीज को केवल गैस न बनने वाला इंजेक्शन दिया गया था। इसमें पेट दर्द हो सकता है, लेकिन इस दवा से मौत होना संभव नहीं है। डॉक्टरों की 3 सदस्यीय टीम जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम वीडियो ग्राफी के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे।
अस्पताल में इस घटना के कारण OPD सेवाओं में भी बाधा आई। अन्य मरीजों ने कहा कि एक व्यक्ति की गलती की सजा पूरे अस्पताल के लोगों को मिल रही है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!