- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बलरामपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन: मंत्री का पुतला फूंका
बलरामपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन: मंत्री का पुतला फूंका
Balrampur, CG

स्वास्थ्य सेवा की गंभीर बदहाली के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
यह विरोध प्रदर्शन ग्राम मदनेश्वरपुर के पहाड़ी कोरवा युवक गुड्डू की मौत के कारण किया गया, जिनकी जान इलाज में देरी और एम्बुलेंस न मिलने से चली गई।
जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गुड्डू को पहले सरगुजा मेडिकल कॉलेज लाया गया। बाद में उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन सरकारी एम्बुलेंस 24 घंटे तक उपलब्ध नहीं हो सकी। इसी कारण वह रास्ते में ही जीवन गंवा बैठे।
गुड्डू की मौत से आक्रोशित कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में दोपहर 2 बजे कांग्रेस कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पुतला भी फूंका और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें और चेतावनी:
-
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
-
गरीब और आदिवासी समुदाय तक समय पर इलाज नहीं पहुंच पा रहा है।
-
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर स्वास्थ्य सेवाओं में तुरंत सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन इसका संदेश साफ था कि लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर भारी नाराजगी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!