- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में 24 घंटे तक बिजली गुल, कांग्रेस नेता ने खुद जोड़ा कनेक्शन
भोपाल में 24 घंटे तक बिजली गुल, कांग्रेस नेता ने खुद जोड़ा कनेक्शन
Bhopal,M.P
.jpg)
गोकुलधाम सोसायटी (गांधीनगर, जेल के पास) में सोमवार दोपहर से करीब 400 परिवार अंधेरे में परेशान रहे, जब बिजली कंपनी ने सोसायटी का कनेक्शन काट दिया।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब 24 घंटे तक कोई हल नहीं निकला।
सूचना मिलने के बाद कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोसायटी के लोगों की समस्याएं सुनी और बिजली कंपनी के वरिष्ठ अफसरों से चर्चा की। अफसरों से आश्वासन मिलने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद शुक्ला ने रहवासियों के साथ मिलकर 32 केवीए की लाइन चालू कर सोसायटी में बिजली आपूर्ति बहाल की।
इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष सुजाता पांडे सहित दीपक दीवान, विवेक शर्मा, अशोक सक्सेना, सुरेश सक्सेना, जगदीश शर्मा और आरके सोनी मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!