- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नीमच में कुएं में गिरने से नाबालिग लड़की की मौत, गांव में शोक की लहर
नीमच में कुएं में गिरने से नाबालिग लड़की की मौत, गांव में शोक की लहर
Neemuch, MP

नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम मोकड़ी में सोमवार सुबह एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
मृतक लड़की बिंदिया, पिता राधेश्याम बंजारा थी। जानकारी के अनुसार, बिंदिया मवेशियों को छोड़ने के लिए खेत की ओर जा रही थी, तभी अचानक वह कुएं में गिर गई।
आसपास के लोग उसकी आवाज सुनकर बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मनासा अस्पताल भेजा गया, जहां सोमवार दोपहर में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के समय बिंदिया के माता-पिता राजस्थान के रामदेवरा दर्शन के लिए गए हुए थे। उन्हें यह दुखद समाचार वहां ही मिला और वे तुरंत अपने गांव लौटे। घटना के समय घर पर बिंदिया अपने भाई-बहन और दादाजी के साथ थी।
कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह एक हादसा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिंदिया मिलनसार और हंसमुख स्वभाव की थी। उसकी अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!