- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- जयपुर अस्पताल हादसे के मृतकों को पूज्य मोरारी बापू की श्रद्धांजलि, परिजनों को आर्थिक सहायता
जयपुर अस्पताल हादसे के मृतकों को पूज्य मोरारी बापू की श्रद्धांजलि, परिजनों को आर्थिक सहायता
Digital Desk
1.jpg)
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में सोमवार देर रात लगी आग में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
आग लगने के बाद अस्पताल में मची अफरा-तफरी के बीच मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी थीं, लेकिन कई लोग धुएं और लपटों की चपेट में आ गए। इस त्रासदी ने पूरे प्रदेश सहित देशभर को झकझोर दिया है।
इस दुखद घटना पर प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक पूज्य मोरारी बापू ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए 1 लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि अर्पित की है। यह राशि जयपुर निवासी एवं रामकथा श्रोता श्री सरोज खेमका के माध्यम से पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
पूज्य मोरारी बापू ने कहा कि "मानवता के इस दुखद क्षण में हम सभी को मिलकर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए। ऐसी घटनाएं समाज को एकता, करुणा और सहयोग का संदेश देती हैं।"
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बापू ने अपने अनुयायियों से भी आग्रह किया कि वे इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें।
घटना की पृष्ठभूमि:
बताया गया है कि अस्पताल परिसर के पुराने वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, जिसने देखते-देखते कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!