- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा: मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
रीवा: मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
Rewa, MP
.jpg)
रीवा जिले के मनगवां इलाके में मंगलवार को स्थानीय भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का सामना नाराज ग्रामीणों और युवकों से हुआ।
रविवार को बूढ़ी माता मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने मूर्तियों को तोड़फेंका था, जिससे लोगों में भारी आक्रोश था।
स्थानीय लोगों ने विधायक से मिलने के दौरान अपनी नाराजगी जताई। एक युवक ने सीधे तौर पर कहा, “बहुत ज्यादा नेतागिरी मत दिखाइए, मेरे पूर्वज इसी जमीन पर नेतागिरी करते हुए मर गए।” घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक लोगों को आश्वस्त करते नजर आ रहे हैं।
बूढ़ी माता मंदिर में पांच मूर्तियां खंडित पाई गईं, जिनमें माता की मुख्य मूर्ति, हनुमान जी, गणेश जी और नंदी शामिल हैं। इसके अलावा, शनि देव की मूर्ति चोरी हो गई थी। घटना के बाद लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
विधायक नरेंद्र प्रजापति ने मौके पर लोगों को शांत कर जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले दोषियों को जल्द ही चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!