- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग पुलिस ने बरामद किए 303 गुम मोबाइल, 70 लाख की संपत्ति लौटाई मालिकों को
दुर्ग पुलिस ने बरामद किए 303 गुम मोबाइल, 70 लाख की संपत्ति लौटाई मालिकों को
Durg, CG
1.jpg)
छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और विशेष टीम ने बीते एक साल में बड़ी सफलता हासिल की है।
टीम ने 5 जिलों से कुल 303 गुमशुदा मोबाइल फोन खोज निकाले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपए है।
पुलिस ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में दर्ज शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की गई। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के जरिए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई।
अन्य जिलों से भी मिले मोबाइल
दुर्ग और भिलाई के साथ-साथ राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर जिलों से भी गुम मोबाइल बरामद किए गए हैं। संबंधित मालिक अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ एसीसीयू कार्यालय, सेक्टर-3 पहुंचकर मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस ने कई लोगों को पहले ही उनके फोन वापस लौटा दिए हैं।
जनता के लिए संदेश
दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच भरोसा मजबूत करने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां जरूरी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल खोने पर तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि फोन को जल्द ट्रेस किया जा सके।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V