- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बालाघाट में बाघ के हमले से किसान की मौत, 21 दिन में दूसरी घटना से दहशत
बालाघाट में बाघ के हमले से किसान की मौत, 21 दिन में दूसरी घटना से दहशत
Balaghat, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ के हमले की एक और घटना सामने आई है। कटंगी क्षेत्र के अंबेझरी बीट में 65 वर्षीय किसान सेवकराम गोपाले गुरुवार शाम अपने खेत के पास मवेशी चरा रहे थे।
इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया। घटना स्थल जंगल से करीब 150 मीटर दूर बताया गया है।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हमले में गंभीर रूप से घायल सेवकराम को पहले कटंगी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
वन विभाग की ओर से सहायता राशि
वन विभाग ने घायल अवस्था में तत्काल 2,500 रुपए की मदद दी थी। मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। विभाग ने आश्वासन दिया है कि नियमों के अनुसार अन्य मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गौरतलब है कि पिछले 21 दिनों में यह दूसरी मौत है, जो बाघ के हमले से हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद वन विभाग गंभीर कदम नहीं उठा रहा। अंबेझरी क्षेत्र में बाघ की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में डर का माहौल है और खेती-बाड़ी करना भी मुश्किल हो गया है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!