- Hindi News
- बिजनेस
- GST कटौती का असर: सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद
GST कटौती का असर: सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद
Business

सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के ऐलान का सकारात्मक असर शेयर बाजार पर दिखा। गुरुवार, 4 सितंबर को सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ 80,718 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 25 अंक मजबूत होकर 24,734 पर पहुंच गया।
ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी
बाजार की बढ़त में ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों का बड़ा योगदान रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 5.9% चढ़कर टॉप गेनर बने। वहीं बजाज फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स में भी मजबूती देखी गई।
आईटी, मीडिया और मेटल सेक्टर में गिरावट
दूसरी ओर, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 1% तक की गिरावट रही। निफ्टी के टॉप लूजर्स में एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर और इंडसइंड बैंक शामिल रहे।
मार्केट का हाल (4 सितंबर 2025)
-
सेंसेक्स: 80,718 (+150 अंक, +0.19%)
-
निफ्टी: 24,734 (+25 अंक, +0.08%)
-
बीएसई मिडकैप: 45,504 (-0.60%)
-
बीएसई स्मॉलकैप: 52,706 (-0.60%)
निफ्टी टॉप गेनर्स
-
M&M: ₹3,480 (+5.90%)
-
बजाज फाइनेंस: ₹933 (+4.10%)
-
अपोलो हॉस्पिटल्स: ₹7,891 (+2.00%)
निफ्टी टॉप लूजर्स
-
एचडीएफसी लाइफ: ₹755 (-2.82%)
-
टाटा कंज्यूमर: ₹1,074 (-2.75%)
-
इंडसइंड बैंक: ₹755 (-1.71%)
ग्लोबल मार्केट मिला-जुला
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक और एसएंडपी 500 चढ़े, लेकिन डाउ जोंस मामूली गिरावट में रहा।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V