- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर के शिक्षक नरेंद्र उरमलिया को राज्य स्तरीय सम्मान, बोले- शिक्षा और समाज के लिए और प्रभावी ढंग
जबलपुर के शिक्षक नरेंद्र उरमलिया को राज्य स्तरीय सम्मान, बोले- शिक्षा और समाज के लिए और प्रभावी ढंग से काम करूंगा
Jabalpur, MP

सांदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेडिकल गढ़ा (जबलपुर) के समर्पित शिक्षक नरेंद्र उरमलिया को इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है।
शिक्षक दिवस पर भोपाल में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।
नरेंद्र उरमलिया को यह सम्मान शिक्षण में उनकी लगन, समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण के लिए दिया गया है।
विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों से कराते हैं परिचित
नरेंद्र उरमलिया अपने विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तक तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों से भी अवगत कराते हैं। वे नियमित रूप से छात्रों को निःशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता और अन्य प्रेरणादायक पुस्तकें वितरित करते हैं, ताकि विद्यार्थी जीवन में सही दिशा चुन सकें।
पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय
शिक्षण के अलावा वे पर्यावरण संरक्षण अभियानों से भी जुड़े हैं। पौधारोपण और जागरूकता कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता से छात्र भी प्रकृति की महत्ता समझ रहे हैं।
सम्मान को मानते हैं जिम्मेदारी
पुरस्कार मिलने के बाद नरेंद्र उरमलिया ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। शिक्षा विभाग और कक्षा कक्ष की चुनौतियों का सामना अब और बेहतर तरीके से करूंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि शिक्षा, समाज और देश के लिए और अधिक प्रभावशाली योगदान दे सकूं।"
गौरतलब है कि इस वर्ष शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने प्रदेश के 14 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!