- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में कलेश्वरनाथ बाबा की निकली बारात, नागा साधु संतों ने किया शौर्य प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में कलेश्वरनाथ बाबा की निकली बारात, नागा साधु संतों ने किया शौर्य प्रदर्शन
CG

जांजगीर चांपा में हर साल की तरह इस बार भी बाबा कलेश्वरनाथ की गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई.
जांजगीर चांपा के धार्मिक स्थल पीथमपुर में रंग पंचमी के अवसर पर बाबा कलेश्वरनाथ की बारात निकाली गई. इस बारात को देखने के लिए जांजगीर चांपा ही नहीं दूर दराज से लोग पहुंचे. श्रद्धालुओं की भीड़ इस आयोजन में देखने को मिली. रंग पंचमी पर हर साल यह आयोजन होता है. बाबा कलेश्वर नाथ के बारात के मौके पर नागा साधु और वैष्णव संत सहित हजारों श्रद्धालु इस बारात में शामिल हुए.
चांदी की पालकी पर निकली बारात: बाबा कलेश्वर की बारात चांदी की पालकी पर निकली. चांपा सेवा संस्थान ने इसका आयोजन किया था. हर साल यहां रंग पंचमी पर पीथमपुर मेला शुरू होने के पहले मंदिर से बाबा कलेश्वरनाथ की बारात निकाली जाती है. यह परंपरा सैकड़ों वर्ष से चली आ रही है, इस परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी रंग पंचमी पर शिवजी की बारात निकाली गई. मंदिर से चांदी की पालकी में सवार बाबा कलेश्वरनाथ की बारात बाजे-गाजे के साथ निकली. शिवजी की बारात में नागा साधुओं ने शौर्य का प्रदर्शन किया और रंग और गुलाल उड़ते हुए श्रद्धांलुओं को भी रंग में रंग दिया.
हसदेव नदी की आरती: कलेश्वरनाथ बाबा की बारात निकालने के बाद हसदेव नदी की आरती हुई. इस आरती में सभी श्रद्धालु शामिल हुए. हसदेव नदी में नागा साधुओं ने शाही स्नान किया. उसके बाद हसदेव नदी की आरती उतारी गई.

हर साल यह आयोजन होता है. इस आयोजन में हम लोग हमेशा शामिल होते हैं. इस बार भी बाबा की बारत निकाली गई और हसदेव नदी की आरती हुई. यह आरती वाराणसी की तर्ज पर हुई है- श्रद्धालु
बाबा कलेश्वर नाथ की आरती में साधु संत और नागा बाबा शामिल हुए. चांपा के जमींदार ने साधु संतों और नागा बाबाओं का स्वागत किया. शिवजी की बारात के बाद पीथमपुर मेले की शुरुआत हो गई.