- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर के गोल्डन स्कूल में बम धमकी, पुलिस कर रही सर्चिंग
इंदौर के गोल्डन स्कूल में बम धमकी, पुलिस कर रही सर्चिंग
Indore,MP

मंगलवार सुबह इंदौर के गोल्डन स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन को यह धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। मेल में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि स्कूल परिसर में बम प्लांट किया गया है, जो कभी भी फट सकता है।
जानकारी के अनुसार, मेल “नयनतारा आउटलुक” नाम से रात 3 बजकर 18 मिनट पर भेजा गया था। स्कूल प्रशासन ने सुबह 7 बजे मेल देखा और तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों को क्लासेस के बीच ही स्कूल बसों से घर भेज दिया। हालांकि इस सूचना के तीन घंटे बाद करीब 10 बजे पुलिस को जानकारी दी गई।
राउ पुलिस ने डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल का मुआयना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल स्कूल में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल की सभी बसें बच्चों को छोड़कर वापस लौट आई हैं।
इस घटना से स्कूल के छात्र, शिक्षक और अभिभावक सकते में हैं। प्रशासन ने बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत अलर्ट जारी किया। पुलिस ने कहा है कि धमकी के स्रोत और मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से एक संगठित धमकी है और सभी स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जांच में तमिलनाडु से आए ईमेल की सत्यता और भेजने वाले की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।