- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सोनामुंदी वार्डवासियों ने शराब दुकान हटाने के लिए धरना शुरू, प्रशासन को जागाने सद्बुद्धि यज्ञ
सोनामुंदी वार्डवासियों ने शराब दुकान हटाने के लिए धरना शुरू, प्रशासन को जागाने सद्बुद्धि यज्ञ
गरियाबंद, CG

देवभोग के सोनामुंदी में देशी-विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। वार्ड पार्षद विनोद पांडे और पटेल भंवर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दुकान के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
धरना स्थल पर गायत्री परिवार भी पहुंचे और प्रशासन को जागरूक करने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
महिलाओं ने धरने में बढ़-चढ़कर भाग लिया
-
धरने में शिशु मंदिर के पदाधिकारी, पालक और गायत्री परिवार के सदस्य शामिल हुए।
-
महिलाएं चूल्हा-चौका लेकर धरना स्थल पर बैठीं।
-
शराब खरीदने आए ग्राहकों को शरबत पिलाकर वापस भेजा गया।
-
सुबह से ही देवभोग पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर मौजूद थे।
शराब दुकान हटाने की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि:
-
दुकान शुरू होने के समय इलाके में आबादी कम थी, अब बच्चों का स्कूल मार्ग इसी दुकान से गुजरता है।
-
शराबियों की गतिविधियां विद्यालय प्रांगण तक पहुंच रही हैं।
-
अहाता में नियम विरुद्ध प्लास्टिक की बिक्री हो रही है, जिससे गंदगी फैल रही है।
-
इसलिए लोगों की लंबे समय से मांग है कि दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए।
आबकारी विभाग की उदासीनता पर नाराजगी
-
पिछले 2 सालों से यह मांग उठ रही है।
-
जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर, प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री तक इसकी सूचना दी।
-
बावजूद इसके, विभाग ने पुराने स्थल पर भवन और अहाता का टेंडर जारी कर दिया।
-
जब सवाल उठाए गए, विभाग ने राजस्व हानि और शासन स्तर का मामला बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
पार्षद का बयान
"दुकान हटाने से पहले नए स्थल का चयन और पृथक टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन पूर्व जिला आबकारी अधिकारी की मनमानी के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो सका।"