- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- नेवासपुर हत्याकांड: 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार; बुजुर्ग की जमीन विवाद में मौत
नेवासपुर हत्याकांड: 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार; बुजुर्ग की जमीन विवाद में मौत
Durg, CG
मुंगेली पुलिस ने झम्मन सप्रे, दूजराम सप्रे और द्वारिका सप्रे को किया गिरफ्तार, सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
नेवासपुर गांव में जमीन विवाद के कारण हुए हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मृतक 70 वर्षीय जनक सोनकर थे। घटना 11 दिसंबर को दोपहर करीब 3:30 बजे हुई थी।
जानकारी के अनुसार, प्रफुल सोनकर (21) को गेंदलाल सोनकर ने कॉल कर सूचित किया कि उनके खेत में झम्मन सप्रे और उनके परिवार के लोग धान काट रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रफुल अपने भाई अजीत सोनकर, निखिल सोनकर, मां पूर्णिमा सोनकर और दादा जनक सोनकर के साथ खेत पहुंचे।
खेत में हुई मारपीट और हमला:
खेत में धान काटने से रोकने पर झम्मन सप्रे, विमल सप्रे, दूजराम सप्रे और द्वारिका सप्रे ने परिवार के सदस्यों के साथ लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट की। इस हमले में जनक सोनकर को सीने, पेट और सिर में गंभीर चोटें आईं।
घायल जनक सोनकर को तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया, लेकिन रात 11 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। प्रफुल्ल सोनकर की रिपोर्ट के आधार पर सिटी कोतवाली मुंगेली थाने में मामला दर्ज कर बीएनएस की धाराओं के तहत जांच शुरू की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी:
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी झम्मन लाल सप्रे (54), दूजराम सप्रे (55) और द्वारिका सप्रे (18) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते हत्या और मारपीट करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टंगिया, लाठी और लोहे की रॉड जब्त की।
तीनों आरोपियों को 13 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मामले में एक अन्य आरोपी विमल सप्रे अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि जमीन विवादों में अक्सर ऐसे गंभीर झगड़े सामने आते हैं, और प्रशासन ने समुदाय से अपील की है कि विवादों को कानूनी रास्ते से सुलझाएं और हिंसा से बचें।
यह घटना नेवासपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की आवश्यकता को दोबारा उजागर करती है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
