- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में पुरानी रंजिश का खूनी अंजाम, युवक पर 9 बार चाकू से हमला; CCTV वीडियो सामने आया
रायपुर में पुरानी रंजिश का खूनी अंजाम, युवक पर 9 बार चाकू से हमला; CCTV वीडियो सामने आया
रायपुर (छ.ग.)
चंगोराभाठा इलाके में गाली देने से रोकने पर विवाद, गर्दन-पेट-पैर में गंभीर चोटें; एक युवक एम्स में भर्ती, आरोपी जेल भेजा गया
राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां एक युवक पर सरेराह करीब नौ बार चाकू से हमला किया गया। हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लगातार वार करता नजर आ रहा है। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 13 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। डीडी नगर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में जीवन देवांगन और उसके दोस्त पीयुष सोनी पर हमला किया गया। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता नेहा देवांगन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति जीवन देवांगन अपने मित्र पीयुष सोनी के साथ बैटरी की व्यवस्था के लिए शीतला मंदिर के पास गया था। इसी दौरान वहां मौजूद सुभाष देवांगन जीवन का नाम लेकर गाली-गलौज करने लगा।
जब जीवन देवांगन ने गाली देने से मना किया, तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि सुभाष देवांगन और राजू देवांगन ने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया।
हमले में जीवन देवांगन के गर्दन, पेट, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, बीच-बचाव करने आए पीयुष सोनी के पेट में भी चाकू से वार किया गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जीवन देवांगन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है, जबकि पीयुष सोनी का इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले। फुटेज में आरोपी युवक पर एक के बाद एक कई वार करता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने वीडियो को सबूत के तौर पर केस डायरी में शामिल किया है।
डीडी नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सुभाष देवांगन और राजू देवांगन के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और वीडियो फुटेज व गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
