CAF भर्ती को लेकर रायपुर में तनाव, कैंडिडेट्स और पुलिस के बीच झड़प, गृहमंत्री से मुलाकात पर अड़े अभ्यर्थी

रायपुर (छ.ग.)

On

2018 की CAF भर्ती के वेटिंग लिस्ट अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज, HM हाउस के बाहर हंगामा, महिलाओं और बच्चों के साथ जोर-जबरदस्ती के आरोप

छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) भर्ती को लेकर मंगलवार को राजधानी रायपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। वर्ष 2018 में निकाली गई CAF भर्ती के वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की मांग को लेकर उनके सरकारी आवास के बाहर डटे रहे। प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस से उनकी कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद मौके पर तनाव का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, CAF में वर्ष 2018 में 1,786 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें करीब 417 अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में शामिल किए गए थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सात साल बीतने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई, जबकि वर्तमान में CAF में तीन हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। इसी मांग को लेकर वे लगातार शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

पिछले एक महीने से CAF वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स अपने परिवार और बच्चों के साथ रायपुर के तूता धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार को वे चौथी बार गृहमंत्री सदन पहुंचे और सीधे मुलाकात की मांग पर अड़ गए। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश की गई, जिस पर विवाद बढ़ गया।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं और बच्चों के साथ भी बल प्रयोग किया। एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

कैंडिडेट्स का साफ कहना है कि वे बिना गृहमंत्री से मुलाकात किए वहां से नहीं हटेंगे। इससे पहले दो बार गृहमंत्री विजय शर्मा से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया था। हालांकि तीसरी बार मुलाकात नहीं हो पाई, जिसके बाद अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ती गई।

विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय से लंबित भर्ती मामलों में स्पष्ट नीति न होने के कारण इस तरह की स्थितियां बन रही हैं। एक ओर CAF जैसे बलों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं, वहीं चयन प्रक्रिया पूरी कर चुके अभ्यर्थी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। 

फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं कैंडिडेट्स आंदोलन जारी रखने पर अड़े हुए हैं। 

----------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

धुरंधर-2 का टाइटल फाइनल, ‘धुरंधर: द रिवेंज’ से होगी दमदार वापसी

टाप न्यूज

धुरंधर-2 का टाइटल फाइनल, ‘धुरंधर: द रिवेंज’ से होगी दमदार वापसी

सेंसर बोर्ड ने एक मिनट से लंबे टीजर को ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ दी मंजूरी, 19 मार्च को सिनेमाघरों में...
बालीवुड 
धुरंधर-2 का टाइटल फाइनल, ‘धुरंधर: द रिवेंज’ से होगी दमदार वापसी

नेहा कक्कड़ ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी: कहा– “पति और परिवार को मत घसीटो”

सिंगर ने स्पष्ट किया कि तलाक नहीं ले रही, सोशल मीडिया पोस्ट पर भावनात्मक प्रतिक्रिया के बाद फैली गलतफहमी
बालीवुड 
नेहा कक्कड़ ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी: कहा– “पति और परिवार को मत घसीटो”

शिवराज सिंह चौहान के निवास पर वृक्षारोपण अभियान: साहिल लुथरा ने साझा की सतत विकास की दृष्टि

पर्यावरण संरक्षण और समाजिक जिम्मेदारी पर बल, उद्योग और शासन के बीच सहयोग का उदाहरण बना अभियान
देश विदेश  मध्य प्रदेश 
शिवराज सिंह चौहान के निवास पर वृक्षारोपण अभियान: साहिल लुथरा ने साझा की सतत विकास की दृष्टि

अमेरिका में बर्फीले तूफान के बीच 100 से ज्यादा वाहन टकराए, 30 से अधिक ट्रक फंसे

मिशिगन के इंटरस्टेट-196 पर बड़ा हादसा, सैकड़ों लोग फंसे; हाईवे कई घंटे बंद, बचाव कार्य जारी
देश विदेश 
अमेरिका में बर्फीले तूफान के बीच 100 से ज्यादा वाहन टकराए, 30 से अधिक ट्रक फंसे

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.