- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- श्याम अग्रवाल फिर बने खरोरा प्रेस क्लब अध्यक्ष, दूसरी बार सर्वसम्मति से मिला दायित्व
श्याम अग्रवाल फिर बने खरोरा प्रेस क्लब अध्यक्ष, दूसरी बार सर्वसम्मति से मिला दायित्व
रायपुर (छ.ग.)
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन, वकार आलम उपाध्यक्ष नियुक्त; पत्रकारिता के मूल्यों को मजबूत करने पर जोर
खरोरा प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है। आयोजित बैठक में वरिष्ठ सदस्यों और संरक्षकों की उपस्थिति में श्याम अग्रवाल को लगातार दूसरी बार प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में लिए गए निर्णयों को सभी सदस्यों ने सहमति के साथ स्वीकार किया, जिससे संगठन में एकजुटता और विश्वास का माहौल देखने को मिला।
यह महत्वपूर्ण बैठक खरोरा में आयोजित की गई, जिसमें प्रेस क्लब के संरक्षक बृज अग्रवाल, नीलेश गोयल, भरत कुंभकार, जोगिंदर सिंह सलूजा, सचिन अग्रवाल, संदीप सोनी और गजेंद्र रथ वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करना था।
बैठक में तय किया गया कि श्याम अग्रवाल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। वे पिछले तीन वर्षों से इस पद पर कार्यरत हैं और उनके कार्यकाल के दौरान क्लब की गतिविधियों में निरंतरता और सक्रियता बनी रही। सदस्यों ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।
नई कार्यकारिणी में वकार आलम को उपाध्यक्ष, लोमस देवांगन को सचिव और संदीप सिंह छाबड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से हुआ, जिससे संगठन के भीतर किसी प्रकार का मतभेद सामने नहीं आया।
बैठक के दौरान प्रेस क्लब की सदस्यता का भी विस्तार किया गया। श्रवण भोई और लोमस देवांगन को नए सदस्य के रूप में क्लब में शामिल किया गया। इसके साथ ही क्लब के वर्तमान सदस्यों में देवेंद्र पंसारी, योगेश यादव, केशव पाल, अजय कुमार वर्मा, चेतन साहू, अभिलाष अग्रवाल, संजय सेन, रमेश शर्मा, रोहित वर्मा, दिलराज छाबड़ा और अजय देवांगन शामिल हैं।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभी सदस्यों और संरक्षकों ने बधाई दी। बैठक में यह भी कहा गया कि प्रेस क्लब खरोरा आने वाले समय में पत्रकारों के हितों की रक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठाने का कार्य करता रहेगा।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्याम अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब खरोरा पत्रकारिता की मर्यादा, स्वतंत्रता और जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए कार्य करता रहेगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि संगठन पत्रकारों के अधिकारों और सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी भूमिका और अधिक प्रभावी ढंग से निभाएगा।
बैठक के अंत में यह उम्मीद जताई गई कि नए नेतृत्व में खरोरा प्रेस क्लब स्थानीय पत्रकारिता को नई दिशा देगा और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और मजबूती से निभाएगा।
-----
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
