- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- घर के बाथरूम में घुसा तेंदुआ, 2 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू
घर के बाथरूम में घुसा तेंदुआ, 2 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Dhamtari. CG
.jpg)
धमतरी जिले के सिहावा नगरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनामगर के छिपलीपारा मोहल्ले में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक जंगली तेंदुआ अचानक एक मकान में घुस गया। यह तेंदुआ किराना व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में जा घुसा और दरवाजा अंदर से बंद हो गया।
परिवार के सदस्यों ने जब बाथरूम से दहाड़ने की आवाजें सुनीं, तो स्थिति को भांपते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची विभागीय टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला।
सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया तेंदुआ
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बाथरूम का दरवाजा खोलकर विशेष उपकरणों की मदद से तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा। राहत की बात यह रही कि रेस्क्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, और तेंदुआ भी बिना किसी नुकसान के वापस जंगल की ओर भाग गया।
दहशत में गांववाले, वन विभाग की अपील
इस अप्रत्याशित घटना से गांव में दहशत का माहौल है। लोग अभी भी डरे और सहमे हुए हैं। वन विभाग ने मुनादी करवाकर ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि कोई भी जंगली जानवर नजर आने पर तुरंत सूचना दें।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि बिरगुड़ी रेंज से लगे गांवों में हाल ही में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिसके चलते रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और कैमरा ट्रैप भी लगाए जा रहे हैं।