- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: जंगल में छिपा नक्सल डंप बरामद, विस्फोटकों से बड़ा हमला टला
सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: जंगल में छिपा नक्सल डंप बरामद, विस्फोटकों से बड़ा हमला टला
Sukma, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। DRG और CRPF के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखा गया विस्फोटकों से भरा डंप बरामद किया गया है। यह डंप भेज्जी थाना क्षेत्र के मोसलमड़गू गांव के पास घने जंगल में छुपा कर रखा गया था।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक सामग्री जमा की है। इसी सूचना के आधार पर जब जवानों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया तो घने जंगल में झाड़ियों के बीच प्लास्टिक डिब्बों और कंटेनरों में छिपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद हुआ।
बरामद सामग्रियों में शामिल हैं:
-
अमोनियम नाइट्रेट पाउडर – 15 किलोग्राम
-
इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 30 नग
-
जिलेटिन स्टिक – 26 नग
-
क्लेमोर माइन पाइप – 3 नग
-
इलेक्ट्रिक वायर – लगभग 100 मीटर
-
चूने के डिब्बे – 8 नग
-
प्लास्टिक कंटेनर – 1 बड़ा
सुरक्षाबलों का मानना है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल फोर्स पर घातक हमला करने की तैयारी के तहत किया जा रहा था। लेकिन समय रहते जवानों ने इन मंसूबों को नाकाम कर दिया। सभी विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।
इस ऑपरेशन को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों की सतर्कता और मुस्तैदी का एक और प्रमाण माना जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों में भी राहत की भावना देखी गई है, क्योंकि इस बरामदगी ने संभावित खतरे को टाल दिया।