- Hindi News
- बिजनेस
- SBI और Kotak के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: इन तारीखों पर बंद रहेंगी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं
SBI और Kotak के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: इन तारीखों पर बंद रहेंगी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं
Business
.jpg)
अगर आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में है, तो अगले कुछ दिनों में आपको डिजिटल सेवाओं के इस्तेमाल में परेशानी हो सकती है।
दोनों बैंकों ने मेंटेनेंस कार्यों के चलते कुछ समय के लिए अपनी UPI, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है।
SBI की सेवाएं बंद रहेंगी 16 जुलाई को 1:05 AM से 2:10 AM तक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है कि
16 जुलाई 2025 को तड़के 1:05 बजे से 2:10 बजे तक
नीचे दी गई सभी प्रमुख डिजिटल सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी:
-
UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस)
-
YONO ऐप
-
IMPS (इंस्टेंट मनी ट्रांसफर)
-
ATM सेवाएं
-
इंटरनेट बैंकिंग (RINB)
-
NEFT और RTGS ट्रांजैक्शन
UPI लाइट का विकल्प उपलब्ध
SBI ने इस दौरान ग्राहकों को सलाह दी है कि वे UPI लाइट का उपयोग करें, जो कि ₹500 तक के छोटे लेनदेन के लिए एक तेज़ और आसान विकल्प है।
ग्राहक Google Pay या अन्य UPI ऐप्स के माध्यम से UPI लाइट को एक्टिवेट कर सकते हैं।
Kotak Mahindra Bank में इन तारीखों पर रहें सतर्क:
Kotak बैंक के ग्राहकों को भी आने वाले कुछ दिनों में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के चलते सेवाएं निम्नलिखित समय पर बाधित रहेंगी:
17-18 जुलाई (रात 12 बजे से 2 बजे तक):
-
मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए NEFT ट्रांजैक्शन बंद रहेंगे।
20-21 जुलाई:
-
रात 12 बजे से 2 बजे तक: नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सेवाएं बाधित रहेंगी।
-
रात 12 बजे से 3 बजे तक: पेमेंट गेटवे सर्विसेज काम नहीं करेंगी।
इस दौरान ग्राहक महत्वपूर्ण लेनदेन समय से पहले निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।